..तो मैथ्स में अच्छा नम्बर लाया जा सकता है
सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है, इसमें यदि थोड़ी सी कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए, तो मैथ्स में अच्छा नम्बर लाया जा सकता है. यह कहना है वेली व्यू स्कूल के गणित विभागाध्यक्ष डॉ. जेके पाण्डेय का. उनके मुताबिक सीबीएसई मैथ्स की परीक्षा इस पैटर्न पर होने जा रहा है,जिसमे पूरे प्रश्न पत्र को पांच सेक्शन में A,B,C,D और E में बाटा गया है.
- सेक्शन A में 18 mcq और 02 प्रश्न Assertion/Reason टाइप होंगे।
- सेक्शन B में 05 अति लघुतरीय प्रश्न 2-2 मार्क्स के होंगे।
- सेक्शन C में 06 लघुतरीय प्रश्न 3-3मार्क्स के होंगे।
- सेक्शन D में 04 दीर्घऊतरीय प्रश्न 5-5 मार्क्स के होंगे,जो पूरी तरह कॉन्सेप्ट पर आधारित होंगे।
- सेक्शन E में 03 प्रश्न 4-4 मार्क्स के होगें,जो केस स्टडी या पैसेज आधारित होंगे।
एक और दो को छोड़कर सारे प्रश्न आसान ही होते है। मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाने के लिए उपरोक्त बातों के साथ निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना जरूरी है..
टाइम मैनेजमेंट को हमेशा ध्यान में रखे, नहीं तो आता हुआ प्रश्न भी छूट जाएगा
अपने कॉमन गलतियां को ट्रैक करे और उसको दूर करें। छोटे छोटे नोट्स जो डायरेक्ट फॉर्मूला आधारित है, बनाने की कोशिश करे, स्पेशली कैलकुलस, प्रोबेबिलिटी,और स्ट्रेट लाइन, मैट्रिक्स जैसे चैप्टर्स में। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेस बुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि से दूरी बनाएं। अपने दिमाग को सकारात्मक सोच के तरफ करनी चाहिए। प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे तो और प्रॉब्लम बढ़ेगी, इसलिए सॉल्यूशन के बारे में सोचें।
नकारात्मक प्रवृत्ति वाले लोगों से दूर रहें. इस तरह के लोगों से जितना दूर रहेंगे पॉजिटिविटी आप में उतना ही अधिक होगी।
पानी ज्यादा से ज्यादा पीयें, कम से कम 6-8 ग्लास प्रतिदिन और हेल्दी फूड लें ,इससे आप में ऊर्जा और शक्ति का संचार होगा।
अपने पसंदीदा सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति के संपर्क मे रहें।
पढ़ाई के दौरान बीच बीच में फन और एंटरटेनमेंट चैनल देखकर फ्रेश हो जाएं।
याद रकहें, प्रश्न वही आते हैं जिन्हें आपने साल भर पढ़ा है, उस टॉपिक को परीक्षा से ठीक पहले कभी न पढ़ें , जिसे साल भर आपने पढ़ा ही नहीं।
दीर्घउतरिए प्रश्न के लिए मैट्रिक्स, मैक्सिमा मिनिमा, एरिया, प्रोबेबिलिटी,और लीनियर प्रोग्रामिंग, एनसीईआरटी आधारित प्रश्न को हल करे।
परीक्षा हॉल में रीडिंग टाईम जो 15 मिनट मिलता है उसका फायदा उठाए,और हमेशा उस प्रश्न को पहले हल करे जो आपको अच्छी तरह आता हो,भले वो अंतिम प्रश्न ही क्यू न हो। इस से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!