ब्लड बैंक के लिए डीप फ्रीजर एक जरूरी संसाधन के रूप में उपयोग में लाया जाता है. इसके जरिए जहां ब्लड को सुरक्षित तरीके से रखा जा सकता है, साथ ही साथ ब्लड की गुणवत्ता भी बरकरार रहती है.
जमशेदपुर की कंपनी टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने CSR गतिविधि के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता संपन्न दो डीप फ्रीजर आज नववर्ष के दिन जमशेदपुर ब्लड बैंक को प्रदान किए गए. डीप फ्रीजर में लगभग 1000 ब्लड यूनिट संग्रहित कर रखी जा सकती है.
प्रतिवर्ष ब्लड बैंक द्वारा लगभग 55 हजार यूनिट रक्त संग्रहित की जाती है
विदित हो कि प्रतिवर्ष जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा 55 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहित किया जाता है. जमशेदपुर ब्लड बैंक के कंधों पर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के सभी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के रक्त की आवश्यकता को पूर्ण करने जिम्मेवारी है. संग्रहित रक्त को उपयोग में लाने के पूर्व उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जमशेदपुर ब्लड बैंक की एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है.
डीप फ्रीजर्स की क्षमता 1000 यूनिट ब्लड
जमशेदपुर ब्लड बैंक को तत्काल यह दो डीप फ्रीजर की काफी आवश्यकता महसूस हो रही थी. इस आवश्यकता के मद्देनज़र त्वरित कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर की कंपनी ” टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड ” ने अपने “सी.एस.आर” गतिविधि के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता संपन्न -80°C पर कार्य करने वाले दो डीप फ्रीजर ( जिसमें लगभग 1000 ब्लड यूनिट संग्रहित रखा जा सकता है ) लगभग 13 लाख रुपए की लागत से आज नववर्ष के दिन जमशेदपुर ब्लड बैंक को प्रदान किए गए.
पहल प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की
यह पहल ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” और इसके निर्देशक अरिजीत सरकार द्वारा की गई, जिन्होंने इस परियोजना को सफलतापूर्वक चलाने में पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता निभाई. आज इस अवसर पर इन 2 डीप फ्रीजर का उद्घाटन जमशेदपुर ब्लड बैंक के चेयरपर्सन रूचि नरेन्द्रन की उपस्थिति में बी, डी. बोधनवाला,- डिप्टी चेयरमैन नलिनी राममूर्ति, सचिव ज्योति प्रकाश, कोषाध्यक्ष रणवीर दुग्गल, संयुक्त सचिव संजय चौधरी, ब्लड बैंक के जीएम, टाटा ब्लूस्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड से द्युतिमान हाजरा,- एजीएम प्रोक्युर्मेंट, राजेश त्रिपाठीएजीएम-आईआर, पियूष कुमार-एजीएम्, फाइनेंस, अदिति शर्मा-असिस्टेंट मैनेजर-एचआर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार के साथ टीम के कई सदस्य एवं ब्लड बैंक के सभी पदाधिकारियों के उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया गया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!