सरकार कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है जिससे जनता को मदद या फायदा पहुँचाया जा सके | इस बार भी एक सरकारी स्कीम लेकर आयी है जो की शादी शुदा लोगों के लिए है | अगर आप चाहे तो आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं | आएये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से और देखने है क्या है ज़रूरी बातें |
ये भी पढ़ें- बिहार: मुझे मेरी पत्नी से बचाओ! कहानी सुनकर महिला थाने की पुलिस भी चकरा गई
किसके लिए है ये योजना
अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई | उस समय ये असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब इस योजना में 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है | इस योजना में नामांकन कर व्यक्ति पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है| जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वे इसमें आसानी से निवेश कर सकते है | इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू हो जाता है |
हर किसी को अपने बुढ़ापे की चिंता होती है कि उस वक्त वो अपने लाइफ को कैसे सिक्योर करेंगे | खासकर मिडिल क्लास फॅमिली के लिए पेंशन एक बड़ी मदद साबित होती है | इसलिए अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित जगह निवेश का प्लान बना रहे तो सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में आप पैसा लगा सकते हैं| बुढ़ापे में ये योजना काफी काम की है |
योजना के लिए आयु सीमा
इस योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नॉमिनेशन करा सकते हैं| आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है| ये भी ध्यान रखें कि आपके पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट हो|
ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: भारत की वो उपलब्धियां जिसे दुनिया भी कहे “शाबास इंडिया!”
क्या है अटल पेंशन योजना?
अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है| इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है| ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए |
कैसे मिलेगी 10,000 रुपये पेंशन प्रति माह
इस योजना में अच्छी बात ये है कि पति और पत्नी अलग अलग अकाउंट खोलकर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं| 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और दोनों 60 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं | अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, अपने अपने APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं. अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे. गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी|
मिलती है टैक्स बेनिफिट
अगर आप टैक्स बेनिफिट की बात करें तो इस योजना से टैक्स बेनिफिट भी आपको मिलेगा |अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है| नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS Trust) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, NPS के 4.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से वित्त वर्ष 2020-21 के आखिर तक 2.8 करोड़ यानी 66 परसेंट से ज्यादा ने APY का ऑप्शन चुना था| एनपीएस के सब्सक्राइबर्स में 3.77 करोड़ या 89 फीसदी गैर-महानगरों के हैं|
अचानक मृत्यु ने पे परिवार को फायदा जारी रखने
इस स्कीम से जो शख्स जुड़ा है, उसकी अगर अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान भी है| अगर अटल पेंशन योजना से जुड़े शख्स की मृत्यु होती है तो उसकी पत्नी को पेंशन मिलेगा | वहीं अगर पत्नी की मौत हो जाती है तो ऐसी स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलेगा |
ये भी पढ़ें- Year 2021- 2022: कोरोना काल में आया ऑनलाइन शादियों का ट्रेंड, सब रहा डिजिटल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!