कोंकाधसा गांव में ग्रामीणों को बिजली एवं आवास योजना की सुविधा अभी तक मुहैया नहीं
पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को शहीद स्मारक समिति ने बोड़ाम सीओ रंजीत रंजन को कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम एक ज्ञापन सौंपा एवं समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से समिति ने उपायुक्त को अवगत कराते हुए कहा है कि प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु ₹50 से 100 प्रति प्रमाण पत्र लिया जाता है, मनरेगा योजना में भारी मात्रा में धांधली बरती जा रही है। एक ही योजना को दोबारा दिखाकर बिचौलियों ने मनरेगा कर्मीयों के साथ मिली भगत से दोबारा राशि का निकासी करते हैं। दलमा के तराई क्षेत्र में स्थित कोंकाधासा गांव में ग्रामीणों को बिजली एवं आवास योजना का सुविधा अभी तक मुहैया नहीं किया गया है। अबुआ आवास योजना का तीसरा किस्त लगभग 5 महीना से अटका हुआ है, जिससे लाभुकों को आवास पूर्ण करने में असुविधा हो रही है। बोड़ाम प्रखंड में एकमात्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अभी भी अधूरा है।
इको सेंसेटिव जोन का नियम ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। इसे सख्ती से पालन करवाने, राशन डीलरों द्वारा लाभुकों को कम राशन दिया जाता है, इसमें सुधार करने, सरकारी कार्यालय में बिचौलियों को कोई स्थान न दिया जाए, बेलटांड़ से रघुनाथपुर जाने वाले अधूरा मुख्य सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने, पुलिस प्रशासन द्वारा भोले भाले ग्रामीण जनता को अपशब्द तथा बेवजह नहीं धमकाने की मांग की है।
मौके पर कृष्णा रजक, अभिजीत महतो, चरण महतो, महिपाल सिंह महतो, विश्वनाथ महतो, उमापदो महतो बंशीधर महतो एंव काशीनाथ आदि शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!