नए साल के मौक़े पर जारी वीडियो संदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साल 2022 में दुनिया कोरोना महामारी का अंत देख सकेगी लेकिन इसके लिए सभी देशों को साथ मिलकर काम करना जरूरी होगा. अमीर और गरीब देशों क बीच गैरबराबरी को खतम करना ही होगा.
डॉक्टर गीब्रिएसुस ने कहा कि महामारी की शुरूआत के मुक़ाबले अभी हम महामारी का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में है, हमारे पास वायरस के संक्रमण से बचने और कोविड-19 के इलाज के लिए ज़रूरी तरीके और दवाएं हैं.
“कुछ मुल्क संकीर्ण राष्ट्रवाद का परिचय दे रहे हैं
उन्होंने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके सभी पार्टनर सभी के लिए वैक्सीन बनाने, कोरोना वायरस टेस्टिंग और इलाज पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. दुनिया में महामारी के तीसरे साल में प्रवेश कर रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कि अगर हम साथ काम करें तो ये साल इस महामारी की आख़िरी साल होगा.”
हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि वैक्सीन के वितरण में गैर-बराबरी न ख़त्म की गई तो इस वायरस के फैलने का ख़तरा बना रहेगा. वैक्सीन वितरण में ग़ैर-बराबरी ख़त्म होने पर महमारी को ख़त्म किया जा सकेगा
और लगातार दो सालों से मुश्किलों से जूझ रही अपनी स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्यकर्मियों को राहत दे सकेंगे. उन्होंने कहा, “कुछ मुल्क संकीर्ण राष्ट्रवाद का परिचय दे रहे हैं और वैक्सीन जमा कर रख रहे हैं. ये बराबरी के मूल्यों के ख़िलाफ़ है और इससे औमिक्रॉन के वेरिएंट के पैदा होने के लिए अनुकूल माहौल तैयार होता है. अगर ये ग़ैर-बराबरी आगे भी जारी रही तो ये वायरस भी म्यूटेट होने का ख़तरा बना रहेगा.” कुछ देश वैक्सीन जमा कर ये सोचते है की वो सुरक्षित हैं तो ये उसकी भारी भूल है.
News by Mashal News
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!