दुनिया की सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली तुर्की की, 33 साल की एलीफ कोकामन का निधन हो गया। सबसे छोटी महिला होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम रहा। उनके निधन पर तुर्की के अलावा दुनिया भर में लोग एवं कई बड़ी हस्तियों ने शोक वक्त किया है |
कौन थी एलिफ
33 साल की एलीफ तुर्की के कादिरली शहर की रहने वाली थीं। उनकी तबियत खराब होने के कारण मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया | एलिफ को निमोनिया हुआ था और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया | डॉक्टरों ने बताया कि निमोनिया के कारण उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जिस वजह से शुक्रवार को अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया |
ये भी पढ़ें : शादी के 15 दिन बाद खुला पति का राज, पत्नी ने कराया थाने में मामला दर्ज
बनाये थे गिनीज़ रिकॉर्ड
अपनी कम हाइट जो कि सिर्फ 72.6 सेंटीमीटर (2’5 “) के कारण एलीफ ने 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था। ये रिकॉर्ड उनके नाम सिर्फ एक साल तक रहा। एलीफ के बाद 2011 में सबसे कम हाइट का रिकॉर्ड अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन के नाम हुआ जो कि महज 69 सेंटीमीटर की थीं। उस वक्त एलीफ ने कहा था कि मुझे बचपन से ही लगता था कि एक दिन दुनिया मुझे जानेगी और मेरा ये सपना सच भी हुआ | मेरा बचपन काफी मुश्किल भरा था क्योंकि अन्य बच्चे मुझे चिढ़ाते रहते थे।
अपने हाइट पे था एलिफ को गर्व
एलिफ अपने कम हाइट पर गर्व करती थी क्यूंकि इसी हाइट ने उन्हें फेमस बनाया और दुनिया उसे जानी |उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी | उन्होंने ये भी बताया कि भगवान ने मुझे जैसा भी बनाया, मुझे उस पर गर्व है। उनकी माँ ने बताया था कि गर्भ में उनको कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन एलिफ के चार वर्ष होने के बाद से उसकी हाइट बढ़नी बंद हो गयी | वो डॉक्टर के पास भी गये लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया और एलिफ की लम्बाई नहीं बढ़ी |
ये भी पढ़ें : अफ्रीकी देशों तक पहुंच रही है झारखंडी चावल की महक, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!