करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है
चाईबासा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके विरोध में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम द्वारा अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में प०सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक , चाईबासा में कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन तथा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया तथा अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में सम्मान देते है।
देश के गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास
संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी मंत्री की ओर से इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है और देश के गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है। डॉ.अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक है। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरा है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश सचिव अशरफुल होदा , प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय , जिला महासचिव बालेमा कुई , कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , केसीसी कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुरज मुखी , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , मो०सलीम , संतोष सिन्हा , जंग बहादुर , हरिचरण कुमार , मथुरा चंपिया , गोपाल बोदरा , अशोक सुंडी , राकेश सिंह , क्रांति मिश्रा , बच्चन खान ,विध्नराज दास , सुभाष राम तुरी , विजय सिंह तुबिद , प्रफुल दास , सिदयू लागुरी , रंजन दास , राज बेहरा , जमादार लागुरी , रंजीत गागराई , शाहरुख अली , अमृत मांझी , सुशील दास आदि उपस्थित थे ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!