खेल राष्ट्रीय भावना से खेलें. हार जीत तो लगी ही रहती है – जयहरी सिंह मुंडा
पोटका 18 दिसम्बर – पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के जे जे स्टेडियम में जियड़ जुमिद क्लब, टांगराईन के तत्वावधान पर चल रहे खेल महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को महिला हिंसा के खिलाफ एकदिवसीय महिला टूर्नामेंट के व विशाल सपोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का उद्घाटन करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. खेल से टीम भावना एवं अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है।आज महिला फुटबॉल टीम अखिल आखड़ा,आर के एकाडमी सिदिरसाई,एन एस एस नागाडीह, बिनिता एफ सी, जे जे सी रादुड़,शर्मिला एफसी ने भाग लिया।
कल पुरुष वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार समीर स्पोर्टिंग कोपे, द्वितीय पुरस्कार कुणाल एफसी बाहारदाढ़ी, तृतीय पुरस्कार जुगाड़ एफसी चाकड़ी एवं चतुर्थ पुरस्कार खुशबू एफसी को सेवानिवृत शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा के शुभ हाथों से दिया गया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “खेल राष्ट्रीय भावना से खेलें. हार जीत तो लगी ही रहती है।”
पीड़िता की चुप्पी, अधिकारों की जानकारी का अभाव…
पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार ने पुरस्कार वितरण के मौके पर कहे इस आधुनिक युग में भी समाज में आए दिन महिला हिंसा एवं उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं. ऐसा पीड़िता की चुप्पी, अधिकारों की जानकारी का अभाव समेत अन्य कई कारणों से होती है। क्लब की इस पहल से महिलाओं को चारदीवारी से निकलने का मौका मिल रहा है जिससे महिलाओं को उत्पीड़न से मुकाबला करने के क्षमता में विकास हो रही है इसमें पुरुषों की सहभागिता भी आवश्यक है।
स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई खेल के अंत तक मैदान के चारों तरफ दर्शकों की भीड़ लगी थी। खेल के दौरान शिक्षक अजय सरदार ने श्रुति मधुर कमेन्ट्री करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दर्शकों को मनोरंजन किया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष हरिपद सरदार के अलावे महेश्वर भकत, विश्वनाथ टुडू, प्रणब सिंह मुंडा ,लीलू मुर्मू ,उमाशंकर पातर, अजय पान, रवि टुडू, डॉक्टर मुंडा, अभिजीत भगत, धड़ सिंह मुंडा, विमल सिंह मुंडा ,शुरू सरदार, कमल मुंडा, उत्तम मुंडा, जीतू माझी, राजू मुंडा, कार्तिक टुडू ,प्रकाश कर्मकार,मंगला बेसरा आदि की मुख्य भूमिका रही।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!