नाप के अनुसार अंग बनाकर 18-19 दिसंबर को प्रदान किया जायेगा
शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि शाखा द्वारा दो दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यरोपण शिविर का आयोजन स्व. गीता देवी जालान स्मृति प्रकल्प भवन, सदर अस्पताल खासमहल में आयोजित किया गया. इस शिविर में कुल 117 जरूरतमंदो ने अपना पंजीकरण करवाया था जिसके अंतर्गत 70 दिव्यंगो को अंग 30 सुनने की मशीन एवं 17 को वैशाखी प्रदान की गयी, साथ ही बचे हुए बाकि के नाप के अनुसार अंग बनाकर 18-19 दिसंबर को प्रदान किया जायेगा.
आज के इस समापन सह लिंब वितरण समारोह में सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल ,झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल उपस्थित रहे। यह शिविर भगवन महाबीर विकलांग समिति के सहयोग से सम्पन हुआ. इस हेतु शाखा ललित केडिया, नेमीचंद अग्रवाल, रितेश एवं संजय समेत उनका पूरी टीम का आभार प्रकट किया.
शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बतया कि इस शिविर में जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, देवघर, दुमका समेत कई छोटे एवं बड़े जगहों से दिव्यांग भाई – बहन पहुंचे. शाखा द्वारा उनके लिए भोजन एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं प्रदान की गयी,आनेवाले समय में भी सुरभि शाखा समय – समय पर समाजसेवा के इस प्रकार के कार्य लगातार करती रहेंगी,
इस कार्यकम को सफल बनाने में कार्यकम संयोजिका श्रीजी गर्ग, सविता गर्ग, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, पुर्व अध्यक्ष उषा चौधरी, शाखा उपाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल समेत सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!