सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की कुल 70 (सत्तर) मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । दिनांक 16.12.2024 को पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु..
ऐसी सूचना थी कि इन लोगों के द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न हटिया एवं बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी की गई है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए 1. शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची एवं 2. भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची को एक (01) चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ के क्रम में..
पूछताछ के क्रम में शंकर मांझी एवं भूषण मछुआ के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि ये लोग सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा भी रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हटिया एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी किये हैं। इनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए 1. शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा, ग्राम- जोजोहातू , टोला सोसोड़ीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओ0 पी0) जिला सरायकेला-खरसावां एवं 2. मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा, ग्राम बडानी, थाना अड़की, जिला खूंटी को बराबर देते रहने की बात स्वीकार की गई और शिव मुंडा एवं मंगल मुंडा के द्वारा कुचाई , दलभंगा एवं अड़की थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को बाद में गाड़ी संबंधित कागजात देने की बात बोलकर सभी गाड़ियों को बेचा जाता है।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सूचना के आधार पर शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा एवं मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया गया एवं इन लोगों के निशानदेही पर उनके घर एवं उनके द्वारा जंगल में छुपा कर रखें.
फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है
चोरी के कुल 30 (तीस) मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया, जिन्हें ये लोग निकट भविष्य में बेचने की फिराक में थे। अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल द्वारा चोरी के अन्य 39 (उनतालीस) मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया है । फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। इस प्रकार अब तक के अनुसंधान में छापामारी दल द्वारा कुल चोरी के 70 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। *इस बरामदगी से अब तक सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 कांडों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस द्वारा शेष जप्त मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है, सत्यापन के क्रम में दर्जनों कांडों के उद्भेदन होने की संभावना है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्त बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं, यह सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि “ ये लोग पुरानी मोटरसाइकिल खरीद कर बेचने का काम ” करते हैं। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा मोटरसाइकिलों के कागजात बाद में देने की बात बोलकर भी उन्हें बेच दिया जाता था।
सबसे बड़ी सफलता
इस संदर्भ में कुचाई (दलभंगा ओ0 पी0) थाना कांड सं0- 41/2024 दिनांक- 17/12/2024 धारा- 111/317(4)/317(5)/336(3)/338/340(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है।
उक्त अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पर्दाफाश एवं उनके निशानदेही पर रिकॉर्ड संख्या में मोटरसाइकिल बरामदगी से जिला में मोटरसाइकिल चोरी पर अंकुश लगाने में सरायकेला-खरसावाँ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। सम्भवतः यह झारखंड राज्य में अब तक एक साथ सबसे ज्यादा संख्या में चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी है। सरायकेला खरसावाँ पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि दस्तावेजों के सत्यापनोपरांत ही कोई वाहन खरीदें तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर चोरी की मोटरसाइकिल नहीं खरीदें।
गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी
1. शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची।
2. भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची।
3. शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा, ग्राम- जोजोहातू , टोला सोसोड़ीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओ0 पी0) जिला सरायकेला-खरसावां।
4. मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा, ग्राम बडानी, थाना अड़की, जिला खूंटी।
बरामद सामग्री
1. अलग अलग कंपनी की कुल 70 मोटरसाइकिल I
छापामारी दल
1) समीर सवैयां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमण्डल-सरायकेला-खरसावाँ,
2) अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक, चांडिल अंचल
3) पु0अ0नि0 नरसिंह मुण्डा, थाना प्रभारी, कुचाई थाना
4) पु0अ0नि0 गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ थाना
5) पु0अ0नि0 संतन तिवारी, थाना प्रभारी, निमडीह थाना
6) पु0अ0नि0 बजरंग महतो, थाना प्रभारी, चैका थाना
7) पु0अ0नि0 रविन्द्र मुण्डा, ओ0पी0 प्रभारी दलभंगा ओ0पी0
8) पु0अ0नि0 राजेन्द्र कुमार, ओ0पी0 प्रभारी, सिनी शिविर
9) पु0अ0नि0 डील्सन बिरूवा, दलभंगा ओ0पी0
10) पु0अ0नि0 विनोद टुडु, आदित्यपुर थाना
11) पु0अ0नि0 रविकांत परासर, आदित्यपुर थाना
12) पु0अ0नि0 कुंजल, दलभंगा ओ0पी0
13) स0अ0नि विनोद मांझी, दलभंगा ओ0पी0
14) स0अ0नि0 रासबिहारी यादव, दलभंगा ओ0पी0
15) कुचाई थाना में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्रबल
16) दलभंगा ओ0पी0 में प्रतिनियुक्त सैट सशस्त्रबल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!