2022 का आगमन और 2021 की विदाई तो हो ही चुकी है। आगमन हमेशा उम्मीद और आकर्षण लेकर आता है, लेकिन बीते हुए साल की बुनियाद पर ही आने वाले साल का अस्तित्व बनता है। साल 2021 जो बीत रहा है, वही नए साल के आगाज का आधार बन रहा है। ये साल अपने पीछे हमें उपलब्धियों की एक लंबी फेहरिस्त देकर जा रहा है।
2021 में भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उसके हम सब साक्षी रहे हैं। वैसे कोई भी राष्ट्र हर दिन हजारों कामयाबियां हासिल करता है, उन्हीं में से कुछ उपलब्धियां ऐसी होती है जो हर व्यक्ति के लिए मायने रखती हैं।
उन्हीं चुनिंदा उपलब्धियों को आपके सामने रख रही हूं।
यहां भी पढ़ें : Year 2021- 2022: कोरोना काल में आया ऑनलाइन शादियों का ट्रेंड, सब रहा डिजिटल
100 करोड़ टीकाकरण के बाद भारत ने विश्व में रचा इतिहा
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत ने सबसे कम समय में 100 करोड़ टीकाकरण का मुकाम हासिल किया। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत ने 21 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक उपलब्धिक हासिल कर ली। दुनिया में भारत 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार करने वाला पहला राष्ट्र बन गया। भारत की इस उपलब्धि को WHO ने भी सराहा।
टोक्यो ओलंपिक में भारत की ‘स्वर्णिम’ छलांग
भारत ने जापान की राजाधानी टोक्यो में हुए खेलों के महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। देश ने लंबे समय बाद एक साथ सात मेडल पर कब्जा जमाया। एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ भारत पदक तालिका में 48वें नंबर पर पहुंच गया। ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जब एक साथ भारत ने सात पदक अपने नाम किए।
सहकारिता से सामाजिक समृद्धि
साल 2021 में मोदी सरकार ने गांव, गरीब और किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया। मोदी सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को साकार करने के लिए ‘सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है। नया सहकारिता मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा। यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जनभागीदारी आधारित आंदोलन को मजबूत बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा। सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी गई है।
सहकारिता आधारित विकास मॉडल बेहद प्रासंगिक
हमारे देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है, जहां प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी की भावना के साथ कार्य करता है। सहकारी समितियों को पिछड़ने से बचाने और उन्हें विकास के पथ पर आगे ले जाना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है। यह मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए ‘कारोबार में सुगमता’ के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करेगा ।
भारत बना UNSC का अध्यक्ष
उपलब्धियों के मामले में भारत ने इस साल एक और बड़ी छलांग लगाई। पहली बार भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाली। 2 अगस्त को भारत सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना। अगस्त से पूरे एक महीने के लिए भारत के हाथों में दुनिया की सबसे शक्तिशाली संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान रही। इस दौरान भारत समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद विरोधी तीन प्रमुख क्षेत्रों पर अपना विचार रखा और इससे निपटने के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को रास्ता दिखाया।
भारत ने दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर बनाय
भारत अपनी सुरक्षा को अभेद बनाने और हथियारों के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में भारत ने दुनिया का सबसे हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर बनाया है। 22 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में झांसी में आयोजित ‘राष्ट्रीय रक्षा समर्पण’ समारोह के दौरान भारतीय वायु सेना को स्वदेशी हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंपा।
चीन-पाक के खिलाफ सबसे बड़ी ‘स्वदेशी’ डील
भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द 83 तेजस विमान शामिल होंगे। लड़ाकू विमान तेजस की 48 हजार करोड़ की डील को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी ने मंजूरी दे दी, जिसके बाद 3 फरवरी 2021 को भारतीय वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच 83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए करार हुआ। इस डील के तहत भारतीय वायुसेना को 48,000 करोड़ रुपए में 83 तेजस विमान मिलेंगे। डील पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये डील रक्षा क्षेत्र में गेमचेंजर साबित होगा ।
सरहद की सुरक्षा करेगा ‘महाकवच’
भारत को जिस आसमानी महाकवच का इंतजार था वह आखिरकार साल 2021 के जाते-जाते मिल गया। भारत का जिगरी दोस्त रूस ने एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भेज दिया। 20 दिसंबर को इसकी पहली खेप पंजाब में तैनात की जा चुकी है। एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के आने के बाद भारत की सुरक्षा अभेद्य हो गई है। वहीं, भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है । इसकी तैनाती के बाद देश के दुश्मन आसमान से हमला करने से पहले सोचेंगे। वो घबराएंगे क्योंकि इस महाकवच के सामने दुनिया का कोई भी हथियार काम नहीं करता। यह आसमान में घात लगाकर आते हमलावर को पलभर में ऊपर ही ढेर कर देता है। एस-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना जाता है।
सबसे बड़ा खाद्यान्न निर्यातक बना भारत
भारत ने अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया है। 15 सालों में पहली बार हुआ है, जब भारत इस मामले में पहले स्थान पर पहुंचा है। ब्राजील के लिए अरब देश सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक हैं, लेकिन कोविड महामारी के वजह अरब देशों और ब्राजील के बीच की दूरी का असर ग्लोबल लॉजिस्टिक सेवाओं पर पड़ा। इसके चलते ही ब्राजील फूड एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत से पीछे रह गया।
21 साल बाद भारत के सर सजा मिस यूनिवर्स का ताज
21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत के नाम सजा है। भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इजराइल के एलात में 70वीं मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज कौर संधू ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
नीना गुप्ता को रामानुजन पुरस्कार
इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट (ISI) कोलकाता की प्रोफेसर और प्रसिद्ध गणितज्ञ नीना गुप्ता को गणित के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक रामानुजन पुरस्कार से नवाजा गया है। यह सम्मान पाने वाली नीना गुप्ता भारत की पहली महिला और चौथी भारतीय हैं। नीना को विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिए जारिस्की रद्दीकरण समस्या की दिशा में उनके काम के लिए डीएसटी-आईसीटीपी-आईएमयू रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का सपना हुआ पूरा
पीएम मोदी का वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का सपना पूरा हुआ जब उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 नवंबर को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। PPP मॉडल पर बने देश के इस पहले रेलवे स्टेशन का रिनोवेट जर्मनी के हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर किया गया है।
जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
साल 2021 की विदाई में उत्तर प्रदेश की झोली में दो-दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिली। इस साल कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हुआ है। वहीं, दिल्ली के नजदीक जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई। पीएम मोदी ने जेवर में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के चौथे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी, नवंबर 2024 से जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी ।
यहां भी पढ़ें : क्या इन्हें कोरोना का डर नहीं ? जमशेदपुर में केक शॉप में लगी भीड़
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!