झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्राओं को सुरक्षा देने में सरकार फेल –आइसा
रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में झारखंड के अल्बर्ट एक्का चौक पर रविवार को आइसा- ऐपवा के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. यूनिवर्सिटी की बी.एड. इंटीग्रेटेड की छात्रा हर्षिता के मुताबिक चार अज्ञात युवकों ने उनका फोन छीन लिया, उनका पीछा किया और घटना को रिकॉर्ड करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का प्रयास किया गया।
छात्रा ने बताया, “जब वो दोपहर को लंच के समय यूनिवर्सिटी से खाना खाने जा रही थी, तब चार अज्ञात युवकों ने मुझको बहुत गंदी-गंदी बातें बोली, हाथों को जबरन खींचा और कहा, “आज बाइक से आए हैं, कल कार से आएंगे. “ये लोग नियमित रूप से मुझे और मेरी दोस्तों का पीछा करते थे। इस घटना के बाद मुझे लगने लगा है कि हम न केवल परिसर के बाहर, बल्कि अंदर भी असुरक्षित हैं।”
छात्रा के मुताबिक यूनिवर्सिटी के डीन और HOD से उसने शिकायत भी की, लेकिन उनका कहा कि ये कैंपस के बाहर का मामला है इस पर वे कुछ नहीं कर सकते हैं. लड़की को (HARSITA) को ग्रुप में या साथ में दो- तीन लड़कियों को लेकर जाना चाहिए था ।
पूरे 24 घंटे होने के बावजूद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है !
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्रा ने FIR भी लॉज किया है, मगर अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है छात्रा को FIR की रिसीविंग की पुष्टि अब तक नहीं हुई है, पूरे 24 घंटे होने के बावजूद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है । यह बहुत ही निंदनीय घटना है जो लगातार हो रही है। छात्र संगठन घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही आइसा के टीम सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची पहुंची और पीड़िता से मिलकर मजबूत घटना की जानकारी ली और कहा कि संगठन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा ।
छात्र संगठन ने कहा कि आरोपी ABVP से जुड़ा हुआ है , ABVP लड़के के पक्ष में खड़ा होकर प्रदर्शन को बाधा पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा है।
आइसा और ऐपवा मांग करती है कि,दोषियों को कड़ी से सजा सुनाई जाए तथा कैंपस के अंदर और बाहर सुरक्षा की गारंटी करे। कैंपस के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। विश्वविद्यालय में GASCASH का निर्माण करें।
कार्यक्रम में बरसी देवी, मंजू देवी, मंगल दानी, गीता तिर्की, सुषमा लकड़ा, आईटी तिर्की ,शांति सेन, मेवा लकड़ा ,नीलिमा कश्यप, नंदिता भट्टाचार्य, समर सिंह, अभय साहू, भीम साहू ,मोहन दत्त , सुवेंदु सेन आइसा से संजना मेहता, नौरिन अख्तर, खुशनुमा परवीन, मेहविश शमीम, सृष्टि भट्टाचार्य, सोनाली केवट, मोहम्मद सम्मी, छूटूराम महतो, सत्यप्रकाश कुमार , सोनू मसीहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!