हमें भी इच्छा होती है सजने संवरने की
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम,क्रिया नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत जमशेदपुर प्रखंड के चेसायर होम सुंदरनगर में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सहभागिता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दृश्य अदृश्य” सबकी गिनती एक समान “ जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान का संदेश दिया गया | इस अवसर पर विकलांग साथियों ने पोस्टर, गीत, डांस के द्वारा से अपनी अभिव्यक्तियों को व्यक्त व प्रदर्शित किया।
जैसे –
परिवार व समाज के लोग हमें शामिल नहीं करते, जिस वजह से हमें दूर कर दिया गया है।
हमें भी इच्छा होती है कि कोई हम से दोस्ती करे, प्यार करें, हम से बात करे।
सजने संवरने की बहुत इच्छा होती है पर परिवार के लोग मना करते हैं।
विकलांग महिलाओं के लिए पर्याप्त सहायता सेवाएं उपलब्ध नहीं है उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
शारीरिक हिंसा के साथ-साथ, विकलांग महिलाओं को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है। उन्हें अपमानित किया जाता है, उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है और उन्हें अकेला महसूस कराया जाता है।
इस सहभागिता समारोह में पोटका प्रखंड की विकलांग साथी और उनके अभिभावक भी शामिल हुए उन्हें घर से बाहर निकल कर इतनी दूर आना बहुत अच्छा लगा वे बहुत खुश हुई।
प्रतिगोगिता में चयनित प्रतिभागियों को संस्था द्वारा उपहार प्रदान किया गया।
महिला कोषांग की सलाहकार अंजली बोस ने बताया हमें सभी को अवसर देना होगा ताकि उनकी प्रतिभाएं बाहर आए और रचनात्मक विचारों को मंच मिले।
इस समारोह को सफल बनाने में युवा के सदस्यों एवं लीडर महिलाओं एवं सिस्टर ने सहयोग किया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!