बांग्लादेश संकट : हिंदुओं पर हमले और बढ़ती हिंसा चिंताजनक
बांग्लादेश संकट पर भारत ने दो टूक शब्दों में वहां की अंतरिम सरकार से कार्रवाई की उम्मीद जताई है
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेडपुर का मुख्य आज यह बात एग्रिको में आयोजित मीटिंग के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा, “बांग्लादेश संकट पर भारत ने एक बार फिर बयान जारी कर अपनी चिंता जताई है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कहा गया कि भारत ने लगातार और दृढ़ता से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और कानून-व्यवस्था के मामलों को उठाया है. इन घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया में बढा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. हम आक्रामक बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्ष लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं – वरुण कुमार
प्रवीण कुमार पांडे ने भारत ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के सामने मजबूती से और लगातार उठाया है। अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। संस्थापक, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा जमशेदपुर में वरुण कुमार ने कहा, ‘हम चरमपंथी बयानबाजी में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं. हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्ष लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं।
संगठन गीत उमेश शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद परिचय सत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। धनन्यवाद ज्ञापन हवलदार मनोज कुमार सिंह ने किया। अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ संपन्न हुआ।आज के कार्यक्रम में 53 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से विश्वजीत,सत्यप्रकाश दीपक शर्मा,वरुण कुमार विनय यादव,जितेन्द्र सिंह,उमेश सिंह,अमरेन्द्र शर्मा,विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विनेश प्रसाद, राजीव कमार,निर्मल,अनुपम,उमेश शर्मा,शैलेन्द्र,अमोद,गौतम लाल,एस के सिंह,हरे राम कामत, विवि ठाकुर एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!