गोलमुरी स्थित आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में 2 दिवसीय नव युवम 2024 अपने भविष्य को अपने साथ सुरक्षित रखें
संस्थान में खेल आयोजन नाइट एवं परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के भारतीय वायु सेना अधिकारी WO हरि सिंह मौजूद रहे । आयोजित ‘स्पोर्ट्स फेस्ट’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवम् संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में खेलकूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है एवं जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता इच्छाशक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है। फिर प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ दे सम्मानित किया गया।
लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण जरिया -प्राचार्य
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने कहा कि लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण जरिया है। कार्यक्रम में फुटबॉल,वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर,बैडमिंटन जैसे खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन देते हुए छात्रों ने टीम स्पिरिट का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।आयोजित ‘ स्पोर्ट्स फेस्ट ‘ में मुख्यतः आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय,बाल ज्ञान पीठ स्कूल, पीपल हाई स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल ,विद्या भारती चिन्मया, सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल, उत्कल समाज हाई स्कूल,विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन,विग स्कूल,
गुलमोहर हाई स्कूल, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल हिंदी हिंदुस्तान मित्र मंडल है।
विनर्स
फुटबॉल फाइनल मैच विनर विद्याभारती चिन्मया विद्यालय स्कोर ऑफ 4-2 इन पलेंटी शूटआउट एंड सेकंड प्लेस डिस कम BPM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस Burmamines, गर्ल्स बैडमिंटन फर्स्ट प्राइज श्रुति काशीडीह हाई स्कूल स्कोर 10-8 मानशी कुमारी सेकंड स्कोर रिया कुमारी थर्ड प्लेस। बॉयज बैडमिंटन सिंगल फर्स्ट प्राइज गणेश कुमार उत्कल समाज अन्तर कॉलेज 11-6 के अंतर से सेकंड प्राइज आदित्य कुमार एंड थर्ड प्राइज हर्षित राज गुप्ता काशीडीह हाई स्कूल।
खेलकूद के आयोजन में रमेश राय वाईस प्रिन्सिपसल,शिवाप्रसाद, बीपी आचार्य, लक्ष्मण सोरेन ,हिरेश अजीत कुमार शशि है रंजन मिश्रा,पंकज गुप्ता, पल्लवी चौधरी शिल्पा स्मृति मिश्रा प्रीति ,मंजुला, एवं अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!