उल्लेखनीय कार्यों की हुई सराहना
जमशेदपुर / नई दिल्ली : विगत 19 नवंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चौथा एमएचएम (मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन) इंडिया समिट आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन, झारखंड के संस्थापक एवं झारखंड के पैडमैन के नाम से लोकप्रिय तरुण कुमार को एमएचएम गुडविल एंबेसडर ( MHM Goodwill Ambassador ) चुना गया। ग्रामालय के संस्थापक पदमश्री एस दामोदरन जी व अतिथियों ने तरुण कुमार को सम्मानित करते हुए झारखंड के गांवों में बच्चों के बेहतरी व माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।
बिना हौसला हारे लगातार चला रहे अभियान
निश्चय के संस्थापक तरुण कुमार विगत 14 वर्षों से भी ज्यादा समय से झारखंड के सुदूर गांवों में रह रहे बच्चों व युवाओं से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता, जेंडर समानता, पर्यावरण, खेल, साहित्य जागरूकता आधारित मुद्दों पर आधारित कई निश्चय अभियानों के माध्यम से बच्चों की बेहतरी हेतु सक्रिय हैं। तरुण के कार्य इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने बिना किसी नियमित आर्थिक सहयोग के भी बिना हौसला हारे लगातार अभियान चलाते हुए ग्रामीण बच्चों के बेहतरी हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं।
एम एच एम समिट का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नामित संसाधन केंद्र ग्रामालय, डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया और बैंक ऑफ अमेरिका के द्वारा आयोजित किया गया था।
सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभा शुक्रवार को जमशेपुर लौटे तरुण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आयोजनों में निश्चय अभियान के कार्यों को सराहना मिलना हमारे हौसले और इरादों को और भी मजबूत करता है। गांव में रह रहे अनगिनत बच्चों, शिक्षकों, युवा साथियों व स्वयंसेवकों के नि:स्वार्थ कार्यों व भावनाओं की बदौलत ही यह संभव हो पाता है, जिससे ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य की आस जगती है।
महिलाओं के लिए बेहतर व सुरक्षित माहौल बनाने की वकालत
एमएचएम समिट में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आये 200 से अधिक प्रतिनिधियो व वक्ताओ ने शिरकत की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के प्रणेता, रेकिट साउथ एशिया के निदेशक रवि भटनागर, साध्वी भगवती सरस्वती, मिसेज इंडिया स्नेहा शेरगिल व अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां भी मौजूद थीं, जिन्होंने अपने वक्तव्य से माहवारी स्वच्छता के मुद्दे को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए देश भर में महिलाओं के लिए बेहतर व सुरक्षित माहौल बनाने की वकालत की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!