कोरोना महामारी की पिछली दोनों लहरों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे आम लक्षण थे। ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित यूनाइटेड किंगडम के एक शोधकर्ता ने 2 नए लक्षणों की पहचान की है। प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार लोगों में मितली (Nausea), हल्का बुखार (Slight temperature), गले में खराश (Sore throat) और सिरदर्द (Headache) जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।
अब तक के स्टडीज कहती है कि ओमिक्रोन पिछले कोरोना के सारे वेरिएंट से कम घातक है लेकिन contagious है |इसलिए डरने की बात नहीं है बल्कि सावधानी रखने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़े : Fighter Jet: पाकिस्तान खरीद रहा चीन से J-10C लड़ाकू विमान, जानें राफेल की तुलना में कैसा है यह फाइटर जेट
ओमिक्रॉन, पैरैनफ्लुएंजा (Parainfluenza) नामक वायरस के समान दिखता है
अमेरिका के रिसर्च के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि इस लक्षण में भी स्वाद और गंध की क्षमता ख़त्म नहीं होती।ये दावा कुछ हफ्ते पहले सिंगल सेल डायग्नोस्टिक कंपनी IncellDx के लिए काम करने वाले डॉ. ब्रूस पैटरसन (Dr Bruce Patterson) का था | हालांकि इस वेरिएंट को लेकर अभी भी शोध चल रहे हैं।
अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के मुताबिक, ओमिक्रॉन से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण खांसी (Cough), थकान (Fatigue), कफ (Congestion) और नाक बहना है।
लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल लागू किया है | इसके अलावा कई शहरों में जैसे, मुंबई, मध्यप्रदेश , दिल्ली में रात को कर्फू का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़े : दुनिया भर की स्टडी कहती है लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा डिप्रेशन और तनाव का शिकार
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!