लिखित आवेदन देने के बावजूद घाटों की सफाई आज तक नहीं हुई – कार्तिक कुमार परिच्छा
आगामी कल प्रसिद्ध ओड़िया परंपरा का ऐतिहासिक ” बोईत बंदाण उत्सव ” है, पर सरायकेला प्रशासन नदारद है। पवित्र कार्तिक स्नान के मद्देनजर नगर पंचायत सरायकेला को लिखित आवेदन देने के बावजूद घाटों की सफाई आज तक नहीं हुई । नतीजतन स्वयं लोग सफाई करने को मजबूर है। भाषा संस्कृति संरक्षक कार्तिक कुमार परिच्छा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर कहा है कि मौजूदा सरायकेला का शासकों को पता होना चाहिए कि यहां उत्कलीय परंपरा मान्यता से शासन बंधा है । जिले का राजस्व अ प्रतक्ष रूप से जिसके तिजोरी जा में जाकर जमा होता है उस जिम्मेदार व्यक्ति को हमारा विलय दस्तावेज एवं इतिहास को भली-भांति जानना चाहिए । झारखंड के मुलवासी ओडिय़ा लोगों के अधिकार विषयक भी ।
कल ऐतिहासिक ” बोईत बंदाण उत्सव ” है, पर सरायकेला प्रशासन नदारद- कार्तिक कुमार परिच्छा
विगत एक माह से नगर पंचायत को लिखित आवेदन देने के बाद भी केवल नाम मात्र का काम महिला मांजना घाट की आंशिक सफाई हुई है। सफाई के नाम थोड़ी सी जगह से छील कर अपना काम तमाम पर लिया प्रशासन ने यद्यपि सरायकेला राज्य मार्जार एग्रीमेंट में स्थानीय पूजा पाठ का जिम्मेदारी राज्य सरकार को देखने का साफ उल्लेख है, परन्तु हर वर्ष प्रशासन ऐन केन प्रकारेण लोगों को झुठला देती है। इस वर्ष चुनाव का दुहाई दकर शासन पुनः पूजन बच निकलने में सफल रही । घाट का सफाई स्वयं कार्तिक परिच्छा ने पानी में घुसकर की है.
…तो ओड़िशा सरकार अवश्य इस सरायकेला के बोईत बंदाण उत्सव को देखती
उधर इसी ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का कटक बालीयात्रा में भव्य आयोजन किया जा रहा है। वह मेला भारत वर्ष ही नहीं, एशिया का सर्व बृहत नौ वाणिज्यिक मेले के रूप में जाना जाता है। इसी बाली यात्रा में आने वाले 13 राष्ट्र के राष्ट्रदुतों को आतिथ्य प्रदान करने जा रही है बाली यात्रा मेला समिति, ओडिशा ।कटक डी एम एवं सिल्वर सीटी वोटर्स क्लव के सौजन्य से आयोजित होने वाली इस मेले में मुख्यमंत्री मोहन मांझी मुख्य अतिथि होंगे । इतना ही नहीं सात दिनों तक चलने वाली इस मेले में सात देशों के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार रहेंगे, जो नित्य अपना कार्यक्रम देंगे। भाषा संस्कृति संरक्षक कार्तिक कुमार परिच्छा ने कहा है कि काश बिहार सरायकेला-खरसावां को गौर कानुननी तरीके से ओडिशा से छीन कर नहीं लाया होता, तो ओड़िशा सरकार अवश्य इस सरायकेला के बोईत बंदाण उत्सव को देखती ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!