पशुधन की सुरक्षा व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना
देश बांदना समिति कुलुडीह के द्वारा आयोजित देश बांदना दिशोम सोहराय धूमधाम से बैल खूंटाव प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। रविन्द्र वास्के ने कहा कि ग्रामीणों ने पारंपरिक विधान के अनुसार गोहाल पूजा कर पशुधन की सुरक्षा व परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। बैल खूंटाव का कार्यक्रम का आयोजन कर पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया, जिसमें 27 पशुपालकों ने अपने बैलों को प्रतियोगिता में उतारा। कमिटी ने ढोल,नगाड़ा मांदर व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाकर बैलों को नाचाया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले पशु मालिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांव के कोई लोग शामिल हुए।
राजू हांसदा ने कहा कि बांदना परब आदिवासी मूलवासी के प्रमुख त्यौहारों में एक है। कृषि कार्य संपन्न होने के बाद मवेशियों के लिए सम्मान में यह परब मनाया जाता है। बैलों के मनोरंजन के लिए बैल खूंटाव का आयोजन होता है। जिसमें बैल को नचाने का परंपरा है। इस गांव में बर्ष 1900 से डांगरी खूंटाव या बैल खूंटाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में आसपास दूर-दराज एवं झारखंड के पशु मालिक ने बैल लाये थे। जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं उसे कमिटी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं।
बैल खूंटाव प्रतियोगिता
– प्रथम पुरस्कार आलमीरा + 1000 रूपए , द्वितीय पुरस्कार आलमारी+ 1000 रुपए , तृतीय पुरस्कार आलमीरा+1000 रूपए , चतुर्थ पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल +1000 रूपए पंचम पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल+1000 रूपए , षष्ठम् पुरस्कार स्टैंड पंखा , सप्तम पुरस्कार स्टैंड पंखा, अष्टम पुरस्कार स्टैंड पंखा, नवम् पुरस्कार पीतल हांडी , दशम पुरस्कार पीतल हांडी , ग्यारह पुरस्कार पीतल हांडी , बारहवां पुरस्कार पीतल हांडी , तेरहवां पुरस्कार पीतल हांडी, चौदहवां पुरस्कार पीतल हांडी , पंद्रहवां पुरस्कार पीतल हांडी , सोलहवां पुरस्कार पीतल हांडी , सतरवां पुरस्कार स्टील हांडी, अठरवां पुरस्कार स्टील हांडी , उन्नीस स्टील हांडी , बीसवां पुरस्कार स्टील हांडी दिया गया।
महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता
, छेमेक तड़ाम – प्रथम पुरस्कार अलमारी , द्वितीय पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल, तृतीय पुरस्कार स्टेण्ड पंखा ,चतुर्थ पुरस्कार पीतल हांडी , पंचम पुरस्कार कुकर दिया गया। बिस्कुट रेस बाहू कुड़ी -प्रथम पुरस्कार स्टेण्ड पंखा, द्वितीय टेबल पंखा , तृतीय पुरस्कार कुकर दिया गया।
डीजे लांगड़े हेपराव – प्रथम पुरस्कार अलमीरा , द्वितीय पुरस्कार ड्रेसिंग टेबल , तृतीय पुरस्कार स्टैंड पंखा ,चतुर्थ पुरस्कार पीतल हांडी , पंचम पुरस्कार कुकर दिया गया।
गेंडे साब लड़कों का – प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए दिया गया
देखने के लिए आसपास दूरदराज से हजारों की संख्या में पुरुष महिला देखने के लिए पहुंचे थे । क्रार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी सदस्य एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!