ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी
बंदगांव प्रखंड की सिन्दुरीबेड़ा पंचायत में मुखिया निधि द्वारा कराये गये कार्यों की जांच को लेकर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सही तरीके से दिये जानकारी नहीं दिये जाने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सिंदुरीबेड़ा गांव में बैठक की. इस बैठक में गांव के महिला-पुरूष ग्रामीण इक्ट्ठा हुये.बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय की टीम द्वारा 28 अक्टूबर को पंचायत के गांवों में मुखिया निधि से हुये कार्यों की जांच पड़ताल की गई. इससे एक दिन पहले प्रखंड के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि पंचायत में जांच होनी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस गांव में जांच की जाएगी .
जांच के दौरान ग्रामीण उपस्थित नहीं थे, जबकि..
अचानक 28 अक्तूबर की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि कोमडेला गांव के मेलाटांड में जांच होगी. इसे लेकर ग्रामीणों की उपस्थित कोमडेला के मेलाटांड में हुई. यहां किलुम, बरजो, बंगुरकेल, जिकीलता, कीता, कुमुर, कुल्डा समेत अन्य गांव के ग्रामीण इक्ट्ठा हुये थे. इसके बाद अचानक दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे पंचायत सेवक द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि जांच को लेकर जगह परिवर्तित कर दी गई है.अचानक फोन करने से एक से दूसरे गांव लंबी दूरी तय कर ग्रामीणों का आना संभव नहीं हुआ और इस बीच प्रखंड के अधिकारी जांच करने के लिए लेयांगी गांव पहुंच गये.
प्रखंड के अधिकारियों द्वारा उल्टे यह आरोप लगाया जा रहा है कि जांच के दौरान ग्रामीण उपस्थित नहीं थे, जबकि पूरी गलती प्रखंड के अधिकारियों की है, अगर जांच लेयांगी गांव में होना था, तो इस बारे में पूर्व से सूचित किया जाना चाहिए था.
..ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके
ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक पत्र भी लिखा.जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि जांच टीम द्वारा सही तरीके से जांच नहीं किये जाने को लेकर कार्रवाई की जाएं, ताकि निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके. मौके पर बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद वह स्वयं घटनास्थल पहुंचकर योजना की जांच करेंगे. और दोषी पाए जाने पर उस व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे. इस मौके पर गांव के बागुनतानी बोदरा, गिरीसुंडी पूर्ति, कानुसुंडी पूर्ति, रमय बोदरा, मंगरा बोदरा, रोबर्ट बोदरा, सोमा हेम्ब्रम समेत अन्य महिला-पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!