लोकतंत्र बचाओ अभियान ने जनता की स्पष्ट आवाज़ के विपरीत प्रत्याशी चयन का कड़ा विरोध किया है
लोकतंत्र बचाओ अभियान ने जनता की स्पष्ट आवाज़ के विपरीत प्रत्याशी चयन का कड़ा विरोध किया है. गुरुवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति में अभियान द्वारा कहा गया है कि INDIA गठबंधन के प्रमुख दल, झामुमो और कांग्रेस ने अभी तक 63 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसके अलावा घटक दल राजद ने 6 सीटों व भाकपा (माले) लिबरेशन ने 5 सीटों पर घोषणा की है. गठबंधन ने 1-2 सीटों के अलावा सभी जगह वर्तमान विधायकों को ही फिर से प्रत्याशी बनाया है. लेकिन कई गठबंधन विधायकों ने पांच साल जन अपेक्षा अनुसार काम नहीं किया है. कुछ के खिलाफ तो व्यापक आक्रोश है. लोगों की मांग है कि इन्हें बदला जाये. जनता झारखंड में डबल बुलडोज़र भाजपा राज नहीं चाहती, लेकिन क्षेत्र से कटे और काम नहीं करने वाले विधायकों को गठबंधन द्वारा फिर से टिकट देना जनता की आकांक्षा और उत्साह को कमजोर कर रहा है.
भाजपा राज झारखंडी हितों और लोकतांत्रिक अधिकारों के विपरीत होगा
लोकतंत्र बचाओ अभियान का साफ़ मानना है कि भाजपा राज झारखंडी हितों और लोकतांत्रिक अधिकारों के विपरीत होगा. लोगों को रघुवर सरकार का जन विरोधी रवैया याद है. पिछले पांच साल संविधान के संघीय ढांचे पर भाजपा व केंद्र के लगातार हमले के विरुद्ध हेमंत सोरेन सरकार ने कई काम किये और झारखंडी हित के लिए संघर्ष किया. कई जन मुद्दों पर काम लंबित हैं, उन लम्बित कामों को गैर-भाजपा सरकार ही पूरा कर सकती है. इसलिए अभियान व लोग झारखंड में डबल बुलडोज़र भाजपा राज के विरुद्ध जनमत जगा रहे हैं. लेकिन INDIA गठबंधन द्वारा घोषित प्रत्याशियों की सूची इस जनमत अभियान से बेमेल है.
ज़मीनी स्थिति पर ध्यान देने की मांग
खिजरी, सिमडेगा, कोलेबिरा, मनिका, लातेहार, गुमला, बिशुनपुर, सिसई, तमाड़, ईचागढ़, चक्रधरपुर, जग्गनाथपुर, नाला, दुमका जैसे कई क्षेत्रों में वर्तमान INDIA विधायक के प्रति स्पष्ट असंतोष है. ये प्रत्याशी पांच साल न क्षेत्र में दिखे, न गांव के बुनियादी सुविधाओं पर ख़ास काम किये. इसके अलावा लोगों के अधिकारों के उल्लंघनों के अनेक मामलों में जनता के साथ खड़े भी नहीं रहे. मनिका और चक्रधरपुर जैसे कुछ जगहों पर तो ऐसा आक्रोश है कि वैकल्पिक और मजबूत गैर-भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने के स्वर उभर रहे हैं . लोकतंत्र बचाओ अभियान ने झामुमो और कांग्रेस को कई बार ज़मीनी स्थिति से अवगत कराया है और उस पर ध्यान देने की मांग की है.
बहुजन वंचित समुदाय को दरकिनार कर सवर्णों और खास जातियों को टिकट दिया गया है
कई सीटों पर, जहां वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं, INDIA गठबंधन ने फिर से ऐसे प्रत्याशी चुने हैं जो जनता से कटे रहे हैं और लोगों के संघर्षो में साथ नहीं रहे हैं. उदाहरण के लिए, खूंटी और हटिया के प्रत्याशी न क्षेत्र में दिखे और न जन मुद्दों के वकालत में. इसके अलावा गठबंधन दलों द्वारा कई क्षेत्रों की सामाजिक पृष्ठभूमि और बनावट के विपरीत प्रत्याशी चुने गए हैं. बहुजन वंचित समुदाय को दरकिनार कर सवर्णों और खास जातियों को टिकट दिया गया है.
INDIA गठबंधन के चारों घटक दलों में मजबूत ज़मीनी गठबंधन नहीं
यह भी चिंताजनक है कि अभी तक INDIA गठबंधन के चारों घटक दलों में मजबूत ज़मीनी गठबंधन नहीं दिख रहा है. भाकपा (माले) लिबरेशन के मजबूत दावे के बावज़ूद राज धनवार पर झामुमो द्वारा प्रत्याशी दिया जाना एकता की छवि कमज़ोर करता है. यह भी दुखद है कि अभी तक न तो गठबंधन दलों ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है और न साझा पत्र.
गंभीर परिस्थिति पर INDIA दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए
झारखंडी हित में भाजपा राज न हो, इस स्पष्ट समझ के कारण लोग शायद प्रत्याशी के बारे में न सोच के गठबंधन का ही साथ देंगे, लेकिन इन सीटों की गंभीर परिस्थिति पर INDIA दलों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. लोकतंत्र बचाओ अभियान INDIA गठबंधन दलों को फिर से याद दिलाता है कि वे जनता की आवाज़ को सुनें, ज़मीनी गठबंधन सुनिश्चित करें, जन मुद्दों पर केन्द्रित रहें और राज्य में डबल बुलडोज़र भाजपा राज न बने, इस संघर्ष में अपनी दलीय संकीर्णता की जगह एकजुटता की व्यापकता को प्राथमिकता दें.
अभियान के और से – अम्बिका यादव, अजय एक्का, अफज़ल अनीस, आलोका कुजूर, अपूर्वा, बासिंह हेस्सा, एलिना होरो, जॉर्ज मोनिपल्ली, ज्यां द्रेज़, लीना, मंथन, मुन्नी देवी, परन अमितवा, रिया तुलिका पिंगुआ, रोज़ खाखा, संदीप प्रधान, सिराज दत्ता, शशि कुमार, टॉम कावला, विनोद कुमार.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!