कहा- खरसावां में विकास के नाम पर लूट को मिला बढ़ावा
आम आदमी पाटी के नेता बिरसा सोय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खरसावां विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय में बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि झारखंड में पार्टी विधानसभा सभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। लेकिन पार्टी के नेता पार्टी के विचारधारा के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र का विकास हमारे जनप्रतिनिधियों ने 24 साल में भी नहीं कर पाया यही वजह है। आज साधारण परिवार के सदस्यों को आम आदमी की जिंदगी में खुशी लाने के लिए चुनाव मैदान में उतरना पड़ रहा है।
पलायन करने को मजबूर हैं युवा
श्री सोय से कहा कि आज खरसावां विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लूट को बढ़ावा दिया गया है। यही वजह है कि आज क्षेत्र के बेरोजगार रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। किसानों के खेत में सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति बहुत गंभीर है। इससे आम जनता काफी परेशान हैं। यही वजह है कि आज खरसावां विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। इसीलिए मैंने खरसावां मांगे बदलाव का जो आम जनता का मिशन है इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं।
उन्होने कहा कि खरसावां के हर परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा देने का मेरा मिशन है। सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए सरकारी व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से भारत गागराई ,ज्योतिष महाली, सारंगधर हेंब्रम, देवेन्द्र मुंडा, मोहन सिंह मुंडा, सावन बरला, जादू मुंडा, डेविड पूर्ति सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!