मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है
सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल के 2007 बैच के छात्र सुधांशु कुमार द्वारा रिवाह रिज़र्ट में शिक्षक-छात्र मिलन समारोह का 13 अक्टूबर को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी श्री सुधांशु कुमार द्वारे की गाई जो कि पूर्व में मांझी टोले में आदित्यपुर के रहने वाले हैं जो अब बेंगलुरु में 250 करोड़ की कंपनी के संस्थापक हैं और 8 साल बाद जमशेदपुर में आकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया और हाल ही में सुधांशु ने सेंट मैरी हिंदी हाई स्कूल में 2 कंप्यूटर लैब बनवा कर 35 हाई कॉन्फिगरेशन कंप्यूटर दान किए ताकि स्कूल के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
सब लोगों को फिर से एक जगह लाने का काम
इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि फादर एडवर्ड सलदान्हा (सेंट जोसेफ कैथेड्रल के पैरिश पुजारी) और फादर जयराज इग्नेशियस एस (सेंट मैरीज हिंदी हाई स्कूल के सचिव) भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्कूल की सारी सेवानिवृत्त शिक्षक तथा नियमित संके सदास्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इन सब लोगों को फिर से एक जगह लाने का काम सेंट मैरीज के छात्र दिव्यांशु कुमार (2010), जो सुधांशु कुमार के ही भाई हैं और नीलेश कुमार (2010) ने किया। इस कार्यक्रम की एंकर नेहा मिश्रा थीं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक कुमार (2012) और विकाश ओझा (2005) ने भी अहम भूमिका निभाई। नियामित संके सदास्यो को एकाट्रिट करने में बेलिना जोसेफ शिक्षिका ने भी सहयोग किया। सारी शिक्षाओ ने कार्यक्रम सफल होने पर छात्रों के मेहनत की काफी सराहना की और सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया।
Jamshedpur : म्यूजिक प्वाइंट जेएसआर ने वार्षिक समारोह में मनाया छात्र प्रतिभा का जश्न
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!