टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है
झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के परिपे्क्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके तहत विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए एक ओर जहां विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों के संपादन के लिए प्रतिदिन उन टीमों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज समाहरणालय सरायकेला सभगार मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों एवं मंशा के अनुरूप सभी टीमें विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के संपादन में कार्य करेंगी।
बेहतर तालमेल ज़रुरी
बैठक के दौरान उपायुक्त ने SST-FST की टीम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी नियंत्रण को लेकर उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में सबसे जरूरी है कि अपनी ड्यूटी भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप करें। अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और आदर्श चुनाव आचार संहिता (एमसीसी) के पालन के लिए अपने इलाकों में कड़ी निगरानी करें। उपायुक्त ने कहा कि दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी विधानसभा आम चुनाव की चुनावी प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग के दलों के साथ बेहतर तालमेल करें।
ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध धन और शराब आदि..
अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें, ताकि कोई भी व्यक्ति एमसीसी का उल्लंघन न कर सके। यदि कहीं पर एमसीसी के उल्लंघन की सूचना मिलती है तो उस पर तुरंत नियमानुसार कार्रवाई करें। प्रशिक्षण के दौरान सी-विजिल इनवेस्टिगेटर ऐप (सीविजिल) और इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम एप (ईएसएमएस) की कार्यप्रणाली भी जान लें। उन्होंने कहा कि ऐप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर एफएसटी त्वरित कार्रवाई करे। वहीं एसएसटी निर्धारित नाकों पर वाहनों की जांच करें, ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध धन और शराब आदि एक स्थान से दूसरे स्थान तक न पहुंचाई जा सके। किसी भी प्रकार संदिग्ध बरामदगी होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
ताकि मतदान में किसी भी प्रकार की व्यधान उतपन्न न हो -मुकेश लूणायत
मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम करें, उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि निगरानी दल बड़ी छोटी सभी प्रकार के वाहनों का नियमित जांच करे साथ ही जांच किए जा रहे हैं सभी वाहनों के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर डायरी में मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य दायित्व के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या समाधान पर स्थानीय थाना प्रभारी या जिला स्तरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें ताकि आवश्यकता अनुसार यथाशीघ्र सहायता प्रदान की जा सके। श्री लूणायत ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर निर्वाचन के दायित्वो का निर्वाहन करें, ताकि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 मे किसी भी प्रकार की व्यधान उतपन्न न हो।
मुख्य प्रशिक्षणकर्ता के रूप में अपर उपायुक्त श्री जैवर्धन कुमार तथा प्रशिक्षण कोषांग के अन्य सदस्य के द्वारा ppt के माध्यम से बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी रविंद्र गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!