डॉ. विजय सिंह गागराई के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना
चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई मैदान में मंगलवार सुबह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सदस्यता अभियान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक सह समाजसेवी दयासागर केराई की अध्यक्षता में किया गया, जहां पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए.
इस दौरान ग्रामीणों ने पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना की. ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ग्रामीणों के साथ हमेशा सुख-दु:ख में खड़ा रहते हैं. उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. शिक्षा,स्वास्थ्य,खेलकूद,संस्कृति के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्य से ग्रामीण काफी प्रभावित हुए है, जिसे लेकर ही ग्रामीणों ने अब समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई का हमेशा साथ देने का निर्णय लिया है.
मौके पर डॉ. विजय सिंह गागराई ने संबोधित करते हुए कहा, “जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है. शिक्षा से हमें नई जानकारी नए कौशल व नई सोच मिलती है.कहा कि स्वयं शिक्षित होने के कारण वे इन चीजों को समझते हैं और क्षेत्र भ्रमण कर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर दे रहे हैं.” उन्होंने कहा कि अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनें, जो आपका साथ दे. इस मौके पर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सदस्यता ली.
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जामुदा,मदन बोयपाई,राधे जामुदा, जुगसिंह बाँकिरा, रामराई बाँकिरा, रामसिंह जामुदा, रवि गोप, साधु चरण जोंको, जुरा जोंको, शाहिल बोदरा, नीमलाल कांडेयांग, सन्नी सामड, लक्ष्मण खंडाईत समेत पंचायत के विभिन्न गांव के महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
झारखंड में 13 व 20 नवंबर दो चरणों में होगा मतदान, मतगणना 23 नवंबर को
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!