सबको कमीशन देने के बाद 42 लाख ही बचता है
पोटका 14 अक्टूबर – किसान नेता सह ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष लखन चंद्र मंडल ने पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के पुटलूंपुग गांव पर स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य में भारी लापरवाही की शिकायत जिले के उपायुक्त से की है।
उपायुक्त के नाम पर लिखी गई शिकायत पत्र में कहा गया है कि प्राक्कलित राशि 55 लाख 40 हजार से बना रहे स्वास्थ्य उप केंद्र में मनमाने ढंग से निर्माण कार्य ममता कंस्ट्रक्शन एजेंसी, जमशेदपुर के द्वारा करवाया जा रहा है। ठेकेदार प्रामाणिक एवं पाटीदार ललित मंडल के द्वारा सीमेंट काफी कम देकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। विरोध करने पर कहता है कि प्राक्कलित राशि 55 लाख ₹50000 है, पर सबको कमीशन देने के बाद 42 लाख ही बचता है, इस रकम में निर्माण कार्य वैसा ही होगा। यह कमीशन जनप्रतिनिधि से लेकर अभियंता,सहायक अभियंता तथा जिला में भी दिया जाता है।
आवेदन में कमीशनखरों एवं ममता कंस्ट्रक्शन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने की मांग की गई है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!