रतन टाटा ने भारतीय उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है -वरुण कुमार
देश के उद्योग जगत के सबसे नायाब ‘रतन’ यानी रतन नवल टाटा नहीं रहे। उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर एक ओर जहां देश में शोक की लहर है। तो वहीं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मशहूर उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को पूरे भारतवर्ष के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
समाज के हर वर्ग में एक गहरी शून्यता पैदा हुई है
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संस्थापक वरुण कुमार कहा कि उद्योग जगत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रिय व्यक्तित्व रतन टाटा का निधन अत्यंत दुःखद और स्तब्धकारी है। उनके निधन से न केवल व्यापारिक जगत में, बल्कि समाज के हर वर्ग में एक गहरी शून्यता पैदा हुई है। दिवंगत टाटा ने अपने अद्वितीय नेतृत्व, नैतिक मूल्यों और दूरदर्शी सोच से भारतीय उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। लेकिन उद्योग से परे उनका सामाजिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उनका योगदान लाखों जिंदगियों में सकारात्मक बदलाव का पर्याय बना। श्री टाटा की सादगी, संवेदनशीलता और निस्वार्थ सेवा भावना हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनका जीवन, उनके कार्य और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणापुंज की भांति राह दिखाते रहेंगे।
Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उरी हमले में शहीद सैनिकों को किया नमन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!