त्रिशानु राय ने डीआरएम को लिखा पत्र
चाईबासा: चाईबासा के आमला टोला ” रानी सती मंदिर मार्ग ” स्थित रेलवे अंडरपास में जल जमाव से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामलें पर संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में डिविजनल रेलवे मैनेजर , दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर को पत्र लिखकर जल जमाव की समस्या से निजात दिलवाए जाने का मांग मंगलवार को किया है ।
जल निकासी का ह्यूम पाइप भी फट गया है
लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि थोड़ी वर्षा से ही जल जमाव की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जल निकासी का ह्यूम पाइप भी फट गया है। अंडरपास के पास गति अवरोधक भी है जो जल जमाव होने के कारण वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जल जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी के साथ-साथ वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की भी आशंका बनी रहती है। जल जमाव के कारण विशेषकर पैदल यात्रियों का तो आना-जाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है ।
आगे त्रिशानु राय ने कहा कि अंडरपास के उस पार डीएवी के साथ-साथ कई सरकारी विद्यालय , विधुत विभाग का कार्यालय भी है, जल जमाव के कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित अन्य को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। चुंकि यह अंडर पास चाईबासा वासियों को टाटा-चाईबासा मुख्य सड़क से जोड़ती है इसलिए इस अंडरपास से लोगों का आना-जाना हमेशा रहता है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!