1.फिल्म निर्माता विजय गलानी का निधन, सलमान की ‘वीर ‘ को किया था प्रोड्यूस
फिल्म निर्माता विजय गलानी का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। विजय ने लंदन के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे तीन महीने पहले ब्लड कैंसर के इलाज के लिए भारत से लंदन गए हुए थे। गलानी अपने पीछे परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। विजय गलानी ने सलमान खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और गोविंदा जैसे अभिनेताओं के साथ करीब आधा दर्जन फिल्में बनाईं। इनमें से ‘अजनबी’ को छोड़ बाकी सारी फिल्में फ्लॉप रहीं। वे सलमान खान की फिल्म वीर के प्रोड्यूसर भी रहे। उन्होंने विद्युत जामवाल की फिल्म ‘द पावर’ का निर्माण भी किया था।
2. ओमिक्रोन संकट के बीच रिलीज होगी ‘RRR ‘, कहीं फैसला भारी न पड़ जाए
सब क्षेत्र की तरह कोरोना का फिल्म इंडस्ट्री पर भी बहुत व्यापक असर पड़ा था। कोविड के चलते सभी भीड़ वाली जगह जैसे जिम, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल सब बंद कर दिए गए थे। हाल ही में सब कुछ दोबारा पटरी पर आने लगा था लेकिन एक बार फिर रूप बदलकर कोरोना ने दस्तक दे दी है और ओमीक्रॉन की वजह से दोबारा से पाबंदियां शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों की कमाई पर असर दिखना शुरू हो गया है। इसलिए कई फिल्मों की रिलीज डेट टाली जा रही है लेकिन निर्देशक एसएस राजामौली फिलहाल अपनी फिल्म को टालने के मूड में नहीं हैं। फिल्म RRR को ओमिक्रॉन संकट के बीच ही बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
3.कमाल नहीं दिखा पाई रणवीर सिंह की ’83’
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’ से मेकर्स को बहुत उम्मीद थी। इस फिल्म के लिए निर्देशक कबीर खान, रणवीर सिंह और दीपिका ने जमकर प्रमोशन भी किया था। फिल्म की कहानी के हिसाब से भी लग रहा था कि 83 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसकी ओपनिंग अच्छी रही। ’83’ की पहले और दूसरे दिन की कमाई ठीक-ठाक रही लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन आधे से भी कम रह गया। फिलहाल कुल मिलाकर रणवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। तो चलिए देखते हैं कि फिल्म ’83’ ने छठे दिन कितनी कमाई की।
4. वैक्सीन के बाद भी पॉजिटिव हुई शिल्पा शिरोडकर
कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में पैर पसारने लगा है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है। ‘हम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी शिल्पा शिरोडकर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “कोविड पॉजिटिव #day4। सभी सुरक्षित रहें, कृपया कोरोना वैक्सीन लगवाएं और सभी नियमों का पालन करें…आपकी सरकार जानती है कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है। सभी को ढेर सारा प्यार।”
5. ‘ जर्सी ‘ की रिलीज़ टलने पर शाहिद कपूर ने अपनी फीस घटा ली
कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण देश में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो रही है। कहीं थिएटर्स को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, तो कहीं 50 फीसदी क्षमता के साथ उन्हें संचालित करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में कई प्रोड्यूर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। वहीं कुछ ने अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। 31 दिसंबर को शाहिद कपूर स्टारर ‘जर्सी’ रिलीज होने वाली थी। लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। अब मेकर्स इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभिनेता शाहिद कपूर इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं। यही कारण है कि अभिनेता ने अपनी फीस में कटौती करने का निर्णय लिया है।
6. नुशरत जहां ने पहली बार कबूला यशदास संग अपना प्यार
बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही नुसरत जहां और एक्टर यश दासगुप्ता के बीच रिलेशन की खबरें आने लगीं थी। इस दौरान नुसरत जहां ने एक बेटे को भी जन्म दिया। उनके बेटे के पिता के नाम को लेकर भी कई तरह की बातें की जानें लगीं और आखिरकार बच्चे के जन्म सर्टिफिकेट पर यश दासगुप्ता का नाम होने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों रिलेशन में हैं। अब आखिरकार नुसरत जहां ने पहली बार अपने और यश के रिश्तें को सबके सामने कबूल कर लिया है।
यहां भी पढ़ें : चुनाव आयोग : अब बुजुर्ग दिव्यांग घर से ही वोट दे पाएंगे
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!