आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के निमित्त ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ की बैठक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिले में कार्यरत सभी इनफोर्समेंट एजेंसी की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान इनफोर्समेंट एजेंसी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए ईएसएमएस ऐप (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जिला में प्रलोभन रहित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियता पूर्वक काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एजेंसियों को बेहतर तालमेल संवाद और सूचनाओं के आदान-प्रदान सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया।
आदर्श आचार संहिता
विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में ज़ब्त की गई सामग्रियों और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीण क्षेत्र में ई-पिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने, FST – SST टीम को अलग-अलग जगहों पर जाँच चलाने हेतु कार्य योजना निर्धारित करने, FST SST टीम के साथ पर्याप्त मात्र में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा सभी ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर सघन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैंकों को 10 लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी पर नज़र
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को सतर्क सक्रिय रहने के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अंतर जिला / इंटर स्टेट सीमा पर चेक पोस्ट और कैमरे लगाए जाएंगे, इस निमित्त यातायात परिचालन को ध्यान में रखकर चेक पोस्ट स्थापित किया जाए। इस दौरान बैंकों को 10 लाख रुपए से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी की जानकारी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को देने तथा बड़े ट्रांजैक्शन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा, परियोजना निदेशक (आईटीडीए) आशीष अग्रवाल, निदेशक (डीआरडीए), अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,जिला परिवहन अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, आयकर, जीएसटी, एलडीएम बैंक, डाक विभाग आदि इनफोर्समेंट एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!