लट्टू उरांव कल्याण समिति एवं दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, लट्टू उरांव कल्याण समिति के सचिव नवमी उरांव तथा दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 150 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर में सन्नी उरांव ने कहा चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कुछ महिलाएं आईं, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और कुछ पुरुष भी पहली बार रक्तदान किया, सन्नी ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. उन्होंने रक्तदाताओं आभार प्रकट किया।
सराहनीय कार्य -भुवनेश्वर महतो
मौके पर भुवनेश्वर महतो ने कहा कि चाईबासा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए विधायक सुखराम उरांव द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया. यह काफी सराहनीय कार्य है. रक्तदान करने से एक दूसरे की जान बचाई जा सकती है. इस शिविर में 35 नये मतदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 15 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर चाईबासा ब्लड बैंक और सूर्या नर्सिंग होम के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें. इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी लोगों को लट्टू उरांव कल्याण समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर समाजसेवी बलराज हिंदवार, समाजसेवी अनवर खान, हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरीशंकर महतो, सदानंद होता, डिक्की राव, प्रदीप महतो, अमर बोदरा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, दिनेश जेना, वेदप्रकाश दास, संतोष मुखी, प्रवित्रो, सरोज, दीपक, टिंकू, रवि मंडल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Chaibasa : सदर प्रखंड के टोंटो गांव में स्थित धोनी आश्रम में चार शौचालय का शिलान्यास
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!