2022 बस अब आने ही वाला है और लोग जश्न की पूरी तैयारी में है | अक्सर लोग अपनी पार्टी में शराब को शामिल करते हैं | लोग शराब को वैसे भी पूरे साल ही अपनी पार्टियों का हिस्सा बनाकर रखते हैं वहीँ कुछ लोग नियमित रूप से इसके आदी होते हैं |आजकल शराब की दुकाने हर गली मोहल्ले में नज़र आ जाती है और पीने वालों की भी लंबी कतार दिख जाती है| कोरोना काल में भी लोगों ने शराब को नही छोड़ा और इस महामारी में भी इसका सेवन करते नज़र आये |
हालांकि शराब सेहत और समाज दोनों के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी इसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है | अब तो छोटे बच्चे भी शराब को सेवन करने लगे हैं जो कि डराने वाली बात है |
बाजार में कई तरह की शराब मौजूद है और हर दुकान में यह उपलब्ध हो जाती है | हालांकि, हर शहर में शराब की दुकान खुलने के टाइम को लेकर अलग अलग नियम है| वहीँ कुछ दिन ऐसे भी होते हैं, जिस दिन शराब की दुकानें बंद होती हैं, जिन्हें लोग ड्राई डे कहते हैं |
ये भी पढ़े : पूरी देश में कोरोना ने फिर पकड़ ली रफ़्तार
यहाँ आज हम 2022 की ड्राई डे की पूरी लिस्ट शेयर रहे हैं जिस दिन शराब की दुकाने बंद होंगी |ड्राई डे की लिस्ट बताने से पहले आपको बता दें कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसका सेवन ना करें| ये आपकी सेहत, परिवार और समाज सबके लिए हानिकारक है |
ड्राई डे की लिस्ट (Dry Day List 2022)
बता दें कि पहले तो आपको बता दें कि इस साल प्रदेश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं| चुनाव होने वाले राज्यों में गोवा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश का नाम शामिल है. ऐसे में जिन राज्यों में जहां जहां चुनाव होंगे और जिस क्षेत्र में जब चुनाव होंगे तो वहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी| यानी चुनाव के कई इवेंट पर शराब की दुकानें नहीं खेलेंगे|
ये भी पढ़े : 1 जनवरी 2022 से ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना होगा महंगा !
ड्राई डे की लिस्ट (Dry Day List 2022)
14 जनवरी- मकर सक्रांति
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती
19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
26 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
1 मार्च- महाशिवरात्रि
18 मार्च- होली
14 अप्रैल- डॉ अम्बेडकर जयंती और महावीर जयंती
15 अप्रैल- गुड फ्राइडे
1 मई- महाराष्ट्र दिवस
3 मई- ईद
10 जुलाई- बकरीद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त- जन्माष्टमी
31 अगस्त- गणेश चतुर्थी
9 सितंबर- गणेश विसर्जन
2 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती
5 अक्टूबर- दशहरा
24 अक्टूबर- दिवाली
8 नवंबर- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर- क्रिसमस
शराब का सेवन है बहुत हानिकारक
हम सब जानते हैं कि शराब का सेवन हानिकारक है | इससे कई बीमारियाँ होती हैं और आपकी सेहत को नुकसान पहुँचता है | खासकर इस कोरोनाकाल में अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखें | शराब से न केवल आपका नुकसान बल्कि औरों का भी नुकसान है |
ये भी पढ़े : ये दही है या इम्युनिटी बूस्टर ? इसके हैं कितने फायदे, जानते है आप ?
डिसक्लेमर : मशाल न्यूज़ शराब के सेवन को बढ़ावा नही देता |स्वास्थ रहें और खुश रहें |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!