दक्षिण गदड़ा पंचायत भवन एवं मध्य गदड़ा में आयोजित “..सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए विधायक मंगल कालिंदी
जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण गदड़ा पंचायत भवन एवं मध्य गदड़ा में आयोजित “आपकी योजना, आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए। इस दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की पारंपरिक शुरुआत की. झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना, जैसे -मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, मईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जेएसएलपीएस का परिसंपत्ति वितरण आदि योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया.
आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देने के लिए झारखंड की जनता तैयार है
इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का विकास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काफी तेजी से हो रहा है और आने वाले समय में झारखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे झारखंड का रूपरेखा को नया आयाम दिया जाएगा। उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखकर भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल एवं सभी नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है, इसीलिए आज झारखंड के भूमिपुत्र हेमंत सोरेन को हटाने के लिए वे एक सूत्री काम में लग गए हैं, परंतु झारखंड की जनता सब कुछ देख और समझ रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देने के लिए झारखंड की जनता तैयार है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया हेमंत खालको, दक्षिणी गदड़ा मुखिया संजू भूमिज, मुखिया जूही बेसरा, प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हासदा, रैना पूर्ति, सतवीर सिंह बग्गे, नारायण बेसरा, बिरजू पत्रो एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!