डॉ. अजय कुमार द्वारा 9 जुलाई को बारीडीह चौक से जनकल्याण रथ (वाहन) का फीता काट कर रवाना किया था
जमशेदपुर। शहर के लोगों को राज्य सरकारकी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा 9 जुलाई को बारीडीह चौक से जनकल्याण रथ (वाहन) का फीता काट कर रवाना किया था. तब से यह जनकल्याण रथ जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं ( वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, झारखंड सरकार महत्वकांक्षी मईंया सम्मान योजना) की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही योजनाओं से संबंधित ऑनलाईन आवेदन भरवाया जा रहा है.
60 दिनों में जनकल्याण रथ से 10599 लोग लाभान्वित हुए
60 दिनों में 10599 लोगों ने जनकल्याण रथ का लाभ उठाया है. जिसमें 3050 लोगो ने विभिन्न पेंशन, 2552 परिवार ने राशन कार्ड, 459 लोगों ने वोटर कार्ड, 105 लोगों ने पीएम विश्वकर्मा योजना और
1583 लोगो ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है. वहीं 2850 लोगों ने मईंया सम्मान योजना का लाभ मिला.
मौके पर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों के दरवाज पर जाकर उन्हें सरकारी योजनओं का लाभ दिलाना है. हम सुरक्षित और बेहतर जमशेदपुर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं इसके लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है. बेहतर जमशेदपुर बेहतर झारखंड बनाना हमारा लक्ष्य है. सरकारी जनकल्याण रथ प्रतिदिन सुबह और शाम को अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक व सहयोग कर रहा है. यह लगातार जारी रहेगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!