मुख्यमंत्री योगी से बेरोज़गार युवाओं की हैं कई मांगें
देशव्यापी रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में शिक्षा सेवा चयन आयोग में करीब एक हजार बेरोजगारों ने युवा मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार खाली पदों को शामिल करने, परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, ऐडेड उच्च प्राथमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय व आईटीआई में अनुदेशक के सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित किया जाए। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षक पदों का सृजन व माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे मुद्दों हल करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई।
छात्रों के साथ नाइंसाफी
अधिकारियों द्वारा पूर्व के विज्ञापन में पदों को शामिल करने में विधिक अड़चन की बात कहने पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा, “खाली पदों को विज्ञापन में शामिल करने में विधिक अड़चन का सवाल ही नहीं पैदा होता, क्योंकि यह स्वाभाविक है कि अगर 2022 के विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल किया जाता है तो नये छात्रों को भी आवेदन की अनुमति दी जाए।”
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने कहा कि जब टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार पद खाली हैं, तब इन्हें पूर्व के विज्ञापन में शामिल न करना छात्रों के साथ नाइंसाफी है।
ये हैं मांगें
युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा कर रहे हैं तब शिक्षकों समेत अन्य विभागों में खाली 6 लाख पदों को न भरना वादाखिलाफी है। बता दें कि युवा मंच द्वारा अन्य संगठनों से मिलकर रोजगार अधिकार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से सुपर रिच पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी तय करने, खाली पदों को तत्काल भरने, हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी तय करने जैसे सवालों को हल करने की मांग की गई है।
युवा मंच के राजेश सचान ने बताया कि इसी अभियान के क्रम में 14 सितंबर को सायं 5 बजे अमिताभ बच्चन पुलिया स्थित मैदान कैलाशपुरी गोविन्द पुर में युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें पहुंचने की भी अपील की गई।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!