कुल 832 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया
‘कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था की’ संस्था ओर से रविवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन सिदगोड़ा सोन मंडप में किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमे सभी उम्र वर्ग के महिला, पुरुष, युवक,युवतियां थे । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी सिंहभूम के सीनियर एसपी कौशल किशोर ने किया। विशिष्ठ अतिथि के नाते मेजर हिमांशु साहू, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, चमकता आइना इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, ब्यावसाई कौशल सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, शिक्षाविद दिवाकर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडे,सरदार शैलेंद्र सिंह, सी जी पी सी के प्रधान भगवान सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, कुशुम पूर्ति, कविता परमार, युवा नेता अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, संजीव सिंह, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंभूनाथ सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विशेष रूप से नशे के खिलाफ भी अभियान छेड़ने की अपील
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवम जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय भी उपस्थित हुए । मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत और रक्तदाताओं का अभिनंदन कर किया । उन्होंने कहा, ‘रक्तदान कर ऐसे सभी क्रांतिकारियों को हम सब नमन करेंगे। इससे अच्छी श्रद्धांजलि और कुछ नही सकती।’ कुल 832 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। उपस्थित लोगों को सीनियर एस पी कौशल किशोर, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र ने भी किया और विशेष रूप से नशे के खिलाफ भी अभियान छेड़ने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि रक्तदाताओं के साथ बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग भी उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोशिश के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!