इसी रक्तदान के जरिए कई दिनों से चले आ रहे एक अभियान का भी समापन
टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन एवं संस्था आनन्दम गोष्ठी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित कर तीन समाजसेवियों के नाम कर दिया समर्पित. इसी रक्तदान के जरिए कई दिनों से चले आ रहे एक अभियान का भी समापन हो गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे शहर के प्रेरणास्रोत, मधुर वाणी के जरिए सभी के दिलों में बसने वाले रक्त वीर चन्द्रेश्वर खां.
15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी तरफ टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन एवं संस्था आनन्दम गोष्ठी ने सबसे पहले देश की आन, बान और शान तिरंगा को सलामी देते हुए शहर के समाजसेवी एवं हिन्दी दैनिक उदितवाणी के संस्थापक सह सम्पादक रहे स्व. राधेश्याम अग्रवाल, 50 बार के अधिक रक्तदान करने वाली स्व. गीता सिंह ( धर्मपत्नी एस.के.सिंह- पूर्व महासचिव वीबीडीए ) एवं समाजसेवी स्व. मंदिरा घोषाल को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके नाम समर्पित रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.
21 यूनिट रक्त व 3 एसडीपी संग्रह
जमशेदपुर ब्लड सेंटर में ही आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के अन्दर अपने वतन के प्रति एक अलग जोश दिखाई दे रहा था. मानों अपने आप में एक देशभक्त सिपाही की तरह, अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के नसों में रक्त प्रवाह कर जीवनदाई बन देश के आन-बान और शान सबसे प्यारा तिरंगा को सलामी देते हुए, भारत माता का जयकारा लगा रहे थे. रक्तदाताओं की हौसला अफजाई हेतु उपस्थित रहे हरदिल अजीज, उदार व्यक्तित्व के स्वामी श्री चन्द्रेश्वर खां. आज के इस रक्तदान शिविर में 21 रक्तवीर योद्धाओं ने रक्तदान, एवं 3 एसडीपी रक्तदान ( टीम पीएसएफ का अभी तक 949 एसडीपी सम्पन्न ) किया.
टीम पीएसएफ का 2000 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य
टीम पीएसएफ ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर फिर से एक नई उर्जा के साथ संकल्प लिया, आने वाले सितम्बर माह के अंत में एकदम धरातल में फिर से एक मानव सेवा की एक ओर जहां मिसाल देखने को मिलेगी, वहीं पर्व-त्यौहारों का मौसम शुरू होने से पहले 2000 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य, किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा झारखंड में पहला, एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाते हुए 1000 एसडीपी रक्तदान को पूरा करना, दिसम्बर माह तक 25000 लोगों तक भोजन उपलब्ध करवाना, 2000 बच्चों तक प्राथमिक सहायता के तहत फास्ट एड की जानकारी प्रदान करना, इत्यादि शामिल हैं.
इनकी रही उपस्थिति
इस पावन बेला में उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, विशाल, सूर्यमणि टुडू, रश्मि श्रीवास्तव, अरुनभो मोइत्रा, दीपक कुमार मित्रा, निखिल मंडल जी, तपन चंदा, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीप सेन, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, अनिल प्रसाद, अजित कुमार भगत, देवनाथ सिंह, रवि शंकर, एवं पुनित जीवन के संरक्षक सह नारी शक्ति स्वरूपा मंजु कुमारी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!