Advertisements

बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह स्थल के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड एवं तैयारी से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए।

परेड में जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून तथा KGBV गम्हरिया का एक प्लाटून शामिल रहा।
मौके पर उपायुक्त ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर मौषम को ध्यान रखकर ऐतिहातन और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा–निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने मौसम को ध्यान मे रखकर मैदान समतलीकरण, वाटर प्रूफ स्टॉल तथा वाहन पार्किंग जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दीपक कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नजारत उप समाहर्ता अनिल टूद्दू समेत अन्य उपस्थित थे।
https://mashalnews.org/topics/festival/jamshedpur-final-parade-rehearsal-of-independence-day-completed-district-level-main-function-to-be-held-at-gopal-maidan/
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!