साल 2022 यानि की ये नया साल आपको और कुछ सिखाये या ना सिखाये लेकिन पैसे बचाना जरूर सीखा देगा क्योकि नए साल में कुछ ऐसे खर्चे आने वाले है जो जनता की जेब पर भारी पड़ने वाले है और कारोबारियों पर इसका ख़ास असर रहेगा इन खर्चों को उठाने के लिए आपको काफी पैसों की बचत करनी पड़ेगी।
यहां भी पढ़ें : आधार कार्ड : 29 दिसंबर तक आधार ऑथैंटिकेशन का आंकड़ा 156 करोड़ रहा
आईए जाने क्या है वो चीज़े
नियम और कानून में कुछ ऐसे बदलाव आये है जिसके कारण आपको कुछ जयादा पैसा चुकाना अब नए साल से कपडे और जुत्ते खरीदने के लिए आपको जयादा टैक्स देना पड़ेगा।आपको इसपर 5% टैक्स देना होता था लेकिन अब इसे बड़ा कर 12% कर दिया गया है तो ये पहेली चीज़ है जो आपकी जेब पर भारी पड़ने वाली है ।
दूसरी चीज़ बैंक में पैसा जमा करवाने और निकलवाने को लेकर भी नए रूल आये है और अब एक सीमा के बाद पैसा जमा करने पर या निकलवाने पर आपको चार्जेज देने होंगे। कोई भी वियक्ति अपने बैंक अकाउंट में एक महीने में सिर्फ 10 हज़ार ही जमा करवा पायेगा अगर उससे जयादा वो जमा करवाता है तपो उसे लग से पैसे देने होंगे जहाँ तक की पैसे निकलने की बात है तो कोई भी वियक्ति अपने बैंक अकाउंट से 25 हज़ार ही निकलवा पायेगा अगर उससे जयादा निकलवाता है तो उस अमाउंट का 0.50 चार्ज उसे चुकाना होगा।
तीसरी चीज़ जो महंगी हुई है वो ये की एटीएम से पैसा निकलना अब तक एटीएम से पैसा निकलने पर केवल 5 ट्रांसक्शन फ्री दिए जाते थे और उसके बाद चार्जेज लगते थे लकिन अब जो 5 ट्रांसक्शन के बाद चार्जेज लगने वाले है उसमे बढ़ोतरी हुई है।
चौथी चीज़ है वो ये है की अगर किसी ने GST में चोरी की या कम GST भरने की कोशिश की और अधिकारीयों की नज़र में वो आ गया है की इसने GST के साथ गड़बड़ की है तो सामने वाले साक्ष्य को नोटिस नहीं जायेगा GST की टीम डायरेक्ट उस आदमी पर एक्शन ले सकती है और उसके घर या ऑफिस पर धावा बोल सकती है इससे पहले नियन ये था की पहले नोटिस भेजा जाए और फिर धावा बोलै जाए लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!