जनहित में हड़ताल समाप्त कराए जाने की पहल करने की सरकार से अपील
समाहरणालय एवं उसके अधीन विभिन्न कार्यालयों में अनुसचिवीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सीटू झारखण्ड राज्य कमिटी ने इस राज्यव्यापी हड़ताल को अपना समर्थन देने एवं एकजुटता की बात की है तथा राज्य सरकार से कर्मचारियों की मांगों का तर्कसंगत एवं कर्मचारी हितैषी समाधान करने की मांग की है। सीटू ने कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण न किए जाने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है, जिससे कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य की जनता के हित भी प्रभावित हो रहे हैं।
सरकार द्वारा अनुमोदित समिति की सिफारिश के अनुसार कर्मचारियों का वेतन ग्रेड का संशोधन, पदों का सृजन, पदोन्नति के लिए मौजुदा निर्धारित समय अवधि में कमी, मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (MACP) के अनुसार पदोन्नति सुनिश्चित करना, पदनामों का गरिमापूर्ण और भव्य नामकरण, विभागीय परीक्षाओं तथा कर्मचारियों का ऊपरी वर्गीकरण के मानदण्डों में कर्मचारी-समर्थक संशोधन, कार्य और जिम्मेदारियों का तर्कसंगत पुनर्निर्धारण, संविदा कर्मियों को नियमित करना तथा आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा सरकारी कर्मचारियों के रूप में सुनिश्चित करना जैसी हड़ताल की मांगों के प्रति सीटू की राज्य कमिटी समर्थन और एकजुटता देते हुए तमाम ट्रेड यूनियन, जनवादी संगठन तथा समाज के सभी जनवादी तबकों से जनहित में इस हड़ताल का समर्थन करने के लिए भी अपील की है।
सीटू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हड़ताल पर गए कर्मचारी संगठन से वार्ता कर जनहित में हड़ताल समाप्त कराए जाने की पहल की जाए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!