स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने तथा एच सी एल कंपनी अस्पताल को फिर से चालू करने की मांग
घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देश के स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष संपन्न हुआ। धरना कार्यक्रम का प्रारंभ स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद हुआ। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रमुख रूप से मुसाबनी क्षेत्र के लोगों का ज्वलंत मुद्दा मुसाबनी बाजार क्षेत्र में एक अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने तथा एच सी एल कंपनी अस्पताल को फिर से चालू करने की मांग की गयी है। मंच के एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी को माँग-पत्र सौंपा। मुसाबनी क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने के संदर्भ में बातचीत हुई।
…तो 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन व्यापक रूप से धरना दिया जाएगा
घाटशिला अनुमंडल जन अधिकार मंच के सचिव मोहम्मद गुलाम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक माह में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के संबंध में जमीनी स्तर पर कोई पहल नहीं होती है तो 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन व्यापक रूप से धरना दिया जाएगा। जेबीकेएसएस के रामदास मुर्मू ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सस्ते और समान रूप से सबको उपलब्ध करने के लिए हमें गोलबंद होकर आंदोलन करना होगा।
स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति के कारण लोग मरने के लिए मजबूर -मदन मोहन सोरेन
इस अवसर पर ग्रीन मेन सह झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता मदन मोहन सोरेन ने कहा कि संविधान में जनता को जीने का अधिकार निहित है, परंतु स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति के कारण लोग मरने के लिए मजबूर हैं। एच सी एल कंपनी अस्पताल केंद्र द्वारा समुचित उपयोग नहीं होने के वजह से इसका ढांचा दिनों दिन नष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुसाबनी बाजार के इर्द-गिर्द ग्रामीण के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य को केंद्र नहीं होने के वजह से आपातकाल सेवा नहीं ले पा रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप काफी संख्या में लोगों की मौत हो रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था दोयम दर्जे की है. इसके चलते घाटशिला अनुमंडल के अधिकतर लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए पश्चिम बंगाल की ओर रुख कर रहे हैं, जो राज्य के लिए शर्म की बात है। धरना प्रदर्शन के समापन की घोषणा संजय मुर्मू ने की।
इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन,मोहम्मद गुलाम,संजय मुर्मू,मोहम्मद सनवार, गौरव क्रांति गुरु, कुनाराम, राम मार्डी, भवानंद, चंदू हांसदा, एस के सकील,सुकलाल मार्डी,एस के रफीक, रामदास मुर्मू,सुबोध मुर्मू,संजय हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!