खेल सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए
क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर द्वारा ” खेल संस्कृति का विकास एवं चुनौतियां ” विषय पर सोमवार को एक गोष्ठी का आयोजन बर्मामाइंस देवस्थान के हाल में किया गया। इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, ओलंपियन और पूर्वी सिंहभूम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरभजन सिंह , पूर्व रणजी क्रिकेटर, रोल बाल एसोसिएशन के झारखंड अध्यक्ष, एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनोज यादव, पूर्व हॉकी खिलाड़ी मंजीत सिंह, पूर्वी सिंहभूम कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद, प्रांत मंत्री राजीव कुमार थे।
प्रारंभ में भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विषय प्रवेश शिव शंकर सिंह ने किया। सभी वक्ताओं ने इस विषय पर जोर दिया कि खेल सभी के जीवन का अंग होना चाहिए। इस विषय पर समाज में कार्य करने वाले प्रत्येक संगठन संज्ञान लेकर आगे बढ़े । केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार भी ठोस नीति बनाए। धन्यवाद ज्ञापन सह कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर ने किया।सुभाष कुमार, सतनाम सिंह, डा पूनम सहाय, प्रदीप जैन, काजल, प्रकाश मेहता, राधिका बानरा ,गणेश जयसवाल , अनूप सिंह, कुंदन चंद्रा, सुखदेव सिंह, जगदीश कुमार, स्वपन शॉ प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Sports News : जेएसए लीग ए डिवीजन में जमशेदपुर फुटबॉल अकादमी ने सरना डॉट कॉम एफसी को 4-0 से हराया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!