रक्तदान एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का भी होगा आयोजन
पोटका 14 जुलाई – सूंढ़ी समाज उत्थान समिति पोटका सह राजनगर के कार्यकारिणी सदस्यों कि एक बैठक समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में न्यूनतम प्राप्तांक 70 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए मैट्रिक एवं न्युनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले इन्टरमीडिएट समाजस्थ छात्र-छात्राओं (जेक एवं सेन्ट्रल बोर्ड) को सम्मानित करने हेतु वार्षिक साधारण सभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही बैठक में समाज के हर गतिविधियों पर चर्चा किया गया एवं समिति की ओर से एक रक्तदान शिविर एवं नेत्र चिकित्सा शिविर भी आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में सम्मानित करने हेतु अगले 17 अगस्त 2024 तक संबंधित छात्र-छात्राओं को अंक पत्र जमा करने को कहा गया है।
बैठक में कोषाध्यक्ष सुबोध चंद्र मंडल के द्वारा आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत करने के साथ अध्यक्षिय धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक को समाप्त किया गया। बैठक में अध्यक्ष सोमेन मंडल, सचिव उज्जवल कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष सुबोध चंद्र मंडल व कार्यकारिणी सदस्य असित कुमार मंडल, दिलीप मंडल, आशुतोष मंडल, अशोक कुमार मंडल, उत्तम मंडल, भवतारण मंडल , स्वपन मंडल, कृष्ण पदो मंडल ,स्वपन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!