ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं खरसावां विधायक दशरथ गगराई कार्यक्रम में हुए शामिल
शहर जैसी सुविधा गांव तक पहुंचाने का है संकल्प
“आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 1,02666 हजार मामले प्राप्त हुए, 68000 का हुआ निष्पादन
झारखण्ड की हेमंत सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज, 29 दिसंबर को टाउन हॉल में विकास शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विधायक दशरथ गगराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
जिले में अच्छा काम हो रहा-गागराई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि सरकार की सोच है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से सरकार ने “आपके अधिकार,आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम आरंभ किया, जिससे राज्य भर में अनेक व्यक्ति लाभान्वित हुए।
अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना सरकार का लक्ष्य-उपायुक्त
उपायुक्त अरवा राजकमल ने विकास शिविर में सबसे पहले विकास योजनाओं के क्रियान्यवन में जिले की उपलब्धियों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, इसी लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 1,02,164 आवेदन आए, जिनमें लगभग 68,966 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. जल्द ही लंबित सभी आवेदनों का नियम के तहत निष्पादन कर दिया जाएगा।
68 लाभुकों के बीच 32.18 लाख की राशि की परिसंपतियों वितरण
इस दौरान दशरथ गगराई, सविता महतो, उपायुक्त समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा 577.73 करोड़ की राशि से 128 योजनाओं का उदघाटन/शिलान्यास एवं 68 लाभुकों के बीच 32.18 लाख की राशि की परिसंपतियों वितरण किया गया।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खरकई परियोजना के लाभुकों से की बात
इस अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरकई परियोजना के लाभुक गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायता निवासी मधु सिंह सरदार एवं बुरूडीह पंचायत निवासी अजित सिंह सरदार से बात की एवं योजना के लाभ के उपरांत उनके जीवन में आये बदलाव के बारे जानकारी ली। लाभुकों ने बताया कि सरकार की योजनाओं से जुड़कर उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम :1000 रुपये से कम कीमत वाले कपड़ों के दाम में जीएसटी बढ़ाने का झामुमो ने किया विरोध
उक्त अवसर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, DDC, ADC, DRDA निदेशक,ITDA निदेशक, सरायकेला व चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, सभी विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!