विवाह समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण व महिला स्वास्थ्य का अनोखा संदेश
सरायकेला : दिनों दिन महंगे व भव्य होते जा रहे विवाह समारोहों के दौरान सामाजिक संदेश देने की प्रथा विरले ही देखी जाती है, लेकिन सरायकेला-खरसवां जिले के गम्हारिया प्रखंड स्थित नेंगटासाई गांव में आयोजित सुनील महतो व श्वेता महतो के विवाह समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण व महिला स्वास्थ्य का अनोखा संदेश देखने को मिला। जिसकी चर्चा विवाह समारोह में आए मेहमान भी करते दिखे।
मानवीय क्रियाकलापों से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा -तरुण कुमार
समारोह के दौरान नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाये देने पहुंचे झारखंड के पैडमैन के रूप में विख्यात निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने पीपल का पौधा और पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड का अनूठा उपहार देकर मंगलकामनाएं दी। बताया, ‘तेजी से होते जलवायु परिवर्तन से धरती पर जीवन के लिए प्रतिकूल स्थितियां उत्पन्न होती जा रही है। इससे बचने के लिए हम सभी को मिलकर धरती पर हरियाली बढ़ाने और मानवीय क्रियाकलापों से होने वाले प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा।’
“एक पैड, एक पेड़” अभियान
पीपल, बरगद व अन्य पेड़ का वृक्षारोपण कर हम इस दिशा में योगदान दे सकते हैं। पेड़ काफी मात्रा में वायु का शोधन करते हुए ऑक्सीजन उत्सर्जित कर वातावरण को बेहतर बनाते हैं। वहीं कलाकार इंद्रजीत महतो ने आकर्षण पोस्टर से पर्यावरण संरक्षण व माहवारी स्वच्छता का संदेश दिया। दुल्हन स्वेता महतो ने भी समाज में बालिकाओं के बेहतरी के लिए जारी “एक पैड, एक पेड़” अभियान की सराहना करते हुए अभियान में योगदान देने की कामना की।
सामाजिक मुद्दों के प्रति बड़े पैमाने पर जागरूकता
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड प्रभारी आकाश महतो ने बताया कि शादी समारोह जैसे बड़े प्लेटफार्म के माध्यम से समाज के लिए जरूरी सामाजिक मुद्दों के प्रति बड़े पैमाने पर जागरूकता लाई जा सकती है, क्योंकि मौके पर बड़ी संख्या में परिजन व मेहमान उपस्थित रहते है।
मौके पर सामाजिक संस्था ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन व निश्चय फाउंडेशन से जुड़े स्वयंसेवी निशा महतो, अभिषेक महतो, बबलू महतो, राजीव महतो, मुकेश महतो, आकाश महतो, प्रकाश बास्के, इंद्रजीत महतो, सहदेव महतो, प्रवीर दास, प्रकाश मार्डी व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
लोको पायलट ने Indian Railway की बदइन्तजामी की खोली पोल | Truth Behind Railway Accident
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!