15 जुलाई से किया जाएगा पौधारोपण
आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में संपूर्णता सप्ताह अभियान का किया गया शुभांरभ, नीति आयोग के छह संकेतकों पर सघन कार्य के निर्देश
प्रखंड भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा मुसाबनी प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने मनरेगा, आवास व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मनरेगा में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 5 जुलाई तक शत-प्रतिशत गड्ढा खुदाई करने का निर्देश देते हुए बागवानी हेतु लक्षित 15332 गड्ढा खुदाई के कार्य को शत-प्रतिशत करने की बात कही गई। 15 जुलाई से पौधारोपण किया जाएगा ।
मानव दिवस सृजन पर विशेष बल
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूर्व के वित्तीय वर्ष की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराते हुए एमआईएस में इंट्री करायें, अगले सप्ताह में विभाग से राशि प्राप्त हो जाएगी। मानव दिवस सृजन पर विशेष बल देते हुए मस्टर रोल किसी भी हाल में जीरो नहीं रखने का निर्देश दिया गया । विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछड़ने वाले 5 पंचायत को एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया। अबुआ आवास के जिन लाभुकों ने प्लींथ लेवल तक निर्माण करा लिया है, उनके आवास का जियो टैग कराने, आवास की दूसरा किश्त की राशि जल्द से जल्द भुगतान करने, सभी पंचायत सचिव को पंचायत मॉनिटरिंग एप में योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए प्रत्येक माह के 01 से 15 तारीख इंट्री करने का निर्देश दिया गया।
मुसाबनी आकांक्षी प्रखंड
गौरतलब है कि मुसाबनी आकांक्षी प्रखंड है। नीति आयोग ने छह संकेतकों पर अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संपूर्णता अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसका शुभांरभ उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। अभियान का लक्ष्य स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचा को लेकर कार्य किया जाना है। ब्लॉक स्तर पर प्रसवपूर्व देखभाल के लिए गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण, उनके द्वारा पूरक पोषण का नियमित सेवन, स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, कृषकों को योजनाओं का सुगमता से लाभ तथा आधारभूत संरचना निर्माण को सुदृढ़ करने पर चर्चा किया गया एवं अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ मुसाबनी, एमओआईसी समेत अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!