मादक पदार्थों की बिक्री तथा परिचालन में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में 19 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों के विरुद्ध विभिन्न माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 24 जून को जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाली प्रभाव, मादक पदार्थों की बिक्री तथा परिचालन में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा कर जागरूक किया गया।
इन जगहों पर चला कार्यक्रम
इस क्रम में आज सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय तथा उकरी मोड़ सिनी, खरसवां प्रखंड अंतर्गत तलसाही चौक तथा टूनियाबेडा, कुचाई प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुचाई तथा कुचाई हाट बजार, राजनगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय राजनगर तथा हैंसल, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत NIT मोड़ आदित्यपुर तथा कांडरा बजार, चांडिल प्रखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन चांडिल तथा कपाली, ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय ईचागढ़, मिलन चौक, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय नीमडीह, रघुनाथपुर तथा कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय कुकड़ू एवं तिरुलडीह पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।
राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी किया जा रहा संचालित
निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने तथा व्यापार में संलिप्त तस्करों तथा उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करना अभियान का मुख्य उद्देश्य निषिद्ध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यपार मे संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख़्त कानूनी कारवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेन्सियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!