परिषद का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और नियोजन -विनय कुमार यादव
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है, जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ-साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके। आज यह बात एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कही। बैठक का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया। इसके बाद परिचय सत्र सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में हुआ।
आगामी 18 जून को झांसी की रानी कार्यक्रम की भी तैयारी
परिचय सत्र के बाद गत माह की कार्यक्रम समीक्षा और आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया। आगे के कार्यक्रम किं योजना और नीति पर ज़िला जितेंद्र कुमार सिंह और संगठन के वरीय सदस्य सत्येंद्र सिंह ने चर्चा की। मंजुला ने मातृशक्ति को पूर्व सैनिकों की सुविधा के बारे में जानकारी देने का प्रस्ताव रखा और आगामी 18 जून को झांसी की रानी कार्यक्रम की भी तैयारी में सभी पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति जोरो शोरो से लगी है। इसी के साथ अगले महीने होने वाले कारगिल विजय दिवस समारोह पर भी चर्चा की गई।
ECHS की मेडिकल व्यवस्था पर भी चर्चा
ECHS की मेडिकल व्यवस्था और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, चाईबासा के क्रिया-कलाप और गतिविधियों पर बनी टीम ने वहां के मौजूदा हालात का विवरण दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित थे दलबीर सिंह। धन्यवाद ज्ञापन नवेंदु गांगुली ने किया। बैठक आए तीन नए सदस्य रणविजय सिंह,एसपी पांडेय, अर्जुन कुमार वर्मा को सम्मानित कर संगठन में स्वागत किया गया।अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुआ।
आज के कार्यक्रम में 50 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह, विश्वजीत,सत्यप्रकाश संजीव कुमार सिंह,पवन कुमार,बी बी सिंह,दीपक शर्मा, वरुण कुमार, विनय यादव, जितेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अमरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, विश्वजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, वाई के मिश्रा, निरंजन, विनेश प्रसाद, राजीव, निर्मल, अनुपम, शैलेन्द्र, संजय, कुंदन, प्रवीण, अमोद, गौतम लाल, एस के सिंह, हरे राम कामत, सीपीओ विवि ठाकुर एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!