टाटा कंपनी ने अपने वादे के अनुसार पार्क बना दिया. लेकिन…
शहीद स्मारक समिति ने मनाया धरती आबा बिरसा मुंडा का शहादत दिवस
रविवार को बिरसा चौक, साकची स्थित बिरसा मुंडा पार्क में शहीद स्मारक समिति के द्वारा धरती आबा बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया.
मौके पर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. मौके पर तुरियाबेड़ा गाँव के लाया राकेश सिंह सरदार, सहयोगी लाया सुखदेव सिंह सरदार और दिवाकर सिंह सरदार ने पारम्परिक रूप से पूजा अर्चना करने के बाद सभी ने धरती आबा के नाम से किए गए पत्थलगड़ी और धरती आबा के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मौके पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह शहीद स्मारक समिति के संरक्षक मंगल कालिंदी उपस्थित थे.
मुख्य द्वार का काम अभी भी अधूरा है
समिति के सदस्यों ने कहा कि जमशेदपुर शहर के बीचों बीच धरती आता बिरसा मुंडा के मूर्ति स्थापना के पीछे झारखंडी समाज का अथक प्रयास और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का अहम योगदान रहा है. मंगल कालिंदी ने अपने वेतन के पैसे से धरती आता बिरसा मुंडा का विशाल प्रतिमा दी. साथ ही टाटा कंपनी ने अपने वादे के अनुसार पार्क बना दिया. लेकिन टाटा कंपनी ने यह भी वादा किया था कि मुख्य गेट का नामकरण झारखंड आंदोलनकारी शहीद स्मारक समिति के दिवंगत साथी बाबू के नाम से ” बाबू नाग द्वार” किया जाएगा. लेकिन मुख्य द्वार का काम अभी भी अधूरा है.
समिति ने टाटा कंपनी से कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा की जन्म जयंती से पहले यानी नवंबर महीना से पहले बाबू नाग के नाम से द्वार नहीं बनती है तो स्मारक समिति अपने से बाबू नाग द्वार बनाएगी.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, रायमूल बान्डरा, सोमनाथ पाड़ेया, विष्णु गोप, जयनारायण मुंडा, अजित तिर्की, बादल लागूरी, उपेंद्र बान्डरा, विक्रम झा, भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, जगतार सिंह, सन्नी सामद, नाजिर सुंडी, सीताराम बाउरी, बिजय महतो, भावेश महतो, सागर पाल, रंजीत सिंह, नकुल लोहार,बबलु लोहार, सुनिल लोहार, राज लोहार, अजय लोहार,गुगलु लोहार,सूरज लोहार बाबु लोहार आदि लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur : एनटीटीफ़ व आरडी टाटा एजुकेशन सेंटर द्वारा चला पौधरोपण एवं सफाई अभियान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!