बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्मों का तो हर कोई दीवाना है। बच्चा हो या बड़ा , इनकी फिल्मों का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है। यूपी पुलिस भी इससे अछूते नहीं है। हाल ही में यूपी पुलिस ने ओमिक्रॉन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इनकी फिल्मों का सहारा ले रही है।
यहां भी पढ़ें : Corona Restrictions: ट्विटर यूजर ने की पाबंदियां न लगाने की मांग, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब; बोले- आप नहीं मरेंगे.. एंजॉय करें
यूपी पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट की सलमान की तस्वीर
दरअसल सोमवार को यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में सलमान खान की तस्वीर शेयर की गई थी। फोटो पर लिखा था, ‘जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना – मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग।’वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, ‘वायरस से चल रही कुश्ती में यही तीनों ‘अंतिम’ तक आपके ‘बॉडीगार्ड’ बने रहेंगे। सतर्क रहिए और सुरक्षा के ‘सुल्तान’ बनकर ‘भारत’ में कोरोना की ‘दबंगई को ‘किक’ कीजिए।’
इस कैप्शन में सलमान खान की फिल्में अंतिम, बॉडीगार्ड, सुल्तान, भारत, दबंग और किक का जिक्र है।
Virus se chal rahi kushti mein yahi teeno 'Antim' tak aapke 'Bodyguard' bane rahenge!
Satark Rahiye Aur Suraksha ke ‘Sultan’ Bankar ‘Bharat' Mein Corona ki 'Dabbang'ai ko 'Kick' kijiye.#Omicron pic.twitter.com/GlBRsjSp48
— UP POLICE (@Uppolice) December 27, 2021
काफी पसंद कर रहे लोग
पुलिस के इस शायराना अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। क्रिएटिविटी के लिए लोगों ने दिल खोलकर पुलिस की सराहना की। हालांकि पुलिस की क्रिएटिव टीम से एक गलती हो गई है। टीम ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि दंगल सलमान खान की नहीं आमिर खान की फिल्म है। वो सलमान की मूवीज का क्रिएटिव इस्तेमाल करने के चक्कर में ‘सुल्तान’ की जगह ‘दंगल’ का जिक्र कर गई, जिसके बाद यूपी पुलिस को भी इस बात का एहसास हुआ और सुधार करते हुए नया ट्वीट शेयर किया गया।
देश दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस सभी से सतर्क रहने की अपील कर रही है।
यहां भी पढ़ें : SC : क्लेम खारिज नहीं कर सकतीं बीमा कंपनियां, भले ही…’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!